The Lallantop
Logo

फ़िरोज़ाबाद के करोड़पति टिक्की वाले ने टिक्की की पूरी कहानी समझा दी!

लल्लनटॉप की टीम चुनाव यात्रा के दौरान UP के फ़िरोज़ाबाद पहुंची. यहां बात हुई करोड़पति टिक्की वाले से. उसने अपनी पूरी कहानी बताई.

Advertisement

उत्तर प्रदेश की फ़िरोज़ाबाद लोकसभा सीट. यहां पर BJP और SP के बीच कांटे की टक्कर है, साथ ही BSP भी अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रही है. फ़िरोज़ाबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदाता 7 मई को अपना प्रत्याशी चुनेंगे. फ़िरोज़ाबाद लोकसभा सीट एसपी का गढ़ मानी जाती है. इस बीच लल्लनटॉप की टीम भी फ़िरोज़ाबाद सीट पहुंची. लेकिन चुनावी माहौल के बीच लल्लनटॉप की टीम ने टिक्की वाले की कहानी समझने की कोशिश भी की. क्या है करोड़पति टिक्की वाले की कहानी, जानने के लिए देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement