दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है. सभी पार्टी चुनावी वादे लेकर मतदाताओं के पास जा रही है. लेकिन जनता के मुद्दे असल में हैं क्या? वो राजनीतिक पार्टियों से चाहती क्या है? ये सभी जानने के लिए लल्लनटॉप की टीम ग्राउंड पर है और दिल्ली की जनता से बात कर रही है. इस चुनावी यात्रा में लल्लनटॉप की टीम से विपिन और हनी सीलमपुर पहुंचे. सीलमपुर की जनता का क्या मूड है? ये जानने के लिए वीडियो देखें.