दिल्ली विधानसभा चुनाव की स्थिति का जायजा लेने निकली दी लल्लनटॉप की 'चुनाव यात्रा' पहुंची दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा सीट.एक तरफ सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ,सरकारी स्कूलों के अच्छे नतीजों का जोर-शोर से प्रचार कर रही है. लेकिन लल्लनटॉप को 9वीं क्लास के कुछ छात्रों ने इन अच्छे नतीजों के पीछे की असली वजह बता दी. इस वजह से वहां मौजूद कुछ आप कार्यकर्ता भड़क गए. इतना ही नहीं, लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि महिलाओं और बच्चों को देखकर डीटीसी की बसें नहीं रुकतीं क्योंकि उनका किराया फ्री है. क्या बातें हुईं लोगों से, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.