The Lallantop
Logo

बिहार चुनाव: वो कौन-कौन सी सीटें रहीं, जिन पर हार-जीत का फासला बेहद कम रहा?

11 सीटों पर हार-जीत का फासला 1000 वोटों से कम रहा.

Advertisement

बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी, ये तो साफ हो गया है. लेकिन वो कौन-कौन सी सीटें रहीं, जिन पर हार-जीत का फासला बेहद कम रहा? 1000 वोटों से भी कम.  बिहार की हिल्सा विधानसभा सीट पर हार-जीत का अंतर 12 वोटों का रहा. जेडीयू के कृष्णमुरारी शरण को 61,848 वोट मिले. वहीं आरजेडी के शक्ति सिंह यादव को 61,836 वोट मिले. कृष्णमुरारी शरण 12 वोटों से जीत गए. बरबीघा सीट पर हार-जीत का अंतर 113 वोटों का रहा. जेडीयू के सुदर्शन कुमार को 39,878 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के गजानंद शाही के हिस्से में 39,765 वोट आए. जेडीयू यहां 113 वोट से जीत गई. और ऐसे कई और हैं, जिनके साथ ऐसा ही हुआ है, देखिए वीडियो.

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement