The Lallantop
Logo

बिहार चुनाव: देखिए लौरिया का बौद्ध स्तूप, जहां महात्मा बुद्ध ने अपना पहली बार केश दान किया था

"इसका विकास होता, तो लोगों को रोजी-रोटी मिलता, पर कुछ नहीं हुआ".

बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के लौरिया नंदनगढ़ के बौद्ध स्तूप पहुंची. यहां एक शेर वाला अशोक स्तम्भ है. इसकी कहानी क्या है, इस बौद्ध स्तूप की कहानी क्या है, यहां के माली ने बताया. बता दें एक धनानंद का किला भी यहां स्थित है. माली के मुताबिक, महात्मता बौद्ध लुम्बिनी से आए और यहां पहला मुंडन करवाया था. और क्या इतिहास है, आप इस वीडियो में देखिए.