बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के सारण जिले पहुचें. यहां के परसा विधानसभा सीट से चंद्रिका राय खड़ी हैं. ये लालू यादव की सम्धन हैं. उनका RJD के छोटे लाल राय और लोजपा के राकेश सिंह से मुकाबला है. यहां टीम ने लोगों से बात की. एक गांव के चिकित्सक मिले. बोले तो ग्रामीण चिकित्सक. उन्हें लोग झोलाछाप डॉक्टर कहते हैं. उनसे जब कोरोना के उपचार के बारे में पूछा गया, तो क्या कहा, जानने के लिए देखिए वीडियो.
Advertisement