बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के पश्चिमी चम्पारण पहुंची. वहां के लौरिया विधानसभा के गोनहा गांव गई. यहां के एक ग्राउंड में आई, जहां बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. बातों ही बातों में एक युवक ने बताया कि पबजी सिर्फ दिखाने के लिए बैन हुआ है, मोबाइल में तो अभी भी चल रहा है. वहीं, सरकार के कामों के बारे में पूछा, तो युवाओं ने क्या-क्या बताया, देखिए इस वीडियो में.
बिहार चुनाव: लोगों ने विनय बिहारी के बारे में जो-जो बताया, वोट करने के पहले सुन लें
मोबाइल में पबजी चलने के पीछे की गणित सुनिए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement