बेअंत सिंह की मौत की कहानी उनके पोते की ज़ुबानी
जिस वक्त बेअंत सिंह की हत्या हुई उनके पोते अंदर दफ्तर में बैठे थे.
1995 में चंडीगढ़ में सचिवालय में कार बॉम्बिंग के जरिए सरदार बेअंत सिंह की हत्या कर दी गई. बेअंत सिंह पंजाब कांग्रेस के बड़े नेता थे.प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. लोगों से करीबी थी. आतंकवाद की जकड़ में आए पंजाब के उस दौर में मुख्यमंत्री रहे. कहते हैं बेअंत सिंह की कोशिशों से पंजाब में शांति आनी शुरू हुई.