The Lallantop
Logo

IPS अभिषेक पल्लव के क्षेत्र का समोसेवाला उम्मीदवार जो बांटने को बोला, वादे बुद्धि झांय कर देंगे!

छत्तीसगढ़ चुनाव यात्रा की इस वीडियो में हम है कवर्धा विधानसभा में. यहां हमारे साथी कुलदीप सरदार ने बात की विधायक पद के प्रत्याशी अजय पाली से.

छत्तीसगढ़ चुनाव यात्रा की इस वीडियो में हम है कवर्धा विधानसभा में. यहां हमारे साथी कुलदीप सरदार ने बात की विधायक पद के प्रत्याशी अजय पाली से. अजय निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वो इलाके में समोसे की दुकान चलाते हैं. बात चीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो कवर्धा विधानसभा सीट को लेकर क्या चाहते हैं. उन्होंने जो बताया वो आपके होश उड़ा देगा. जानने के लिए देखें वीडियो.