The Lallantop

Maharashtra Election Results: बाबा सिद्दीकी की हुई थी हत्या, बेटे जीशान को लोगों से कितने वोट मिले?

Bandra East Election Results: 2019 के चुनावों में जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर शिवसेना को हराया था. लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
post-main-image
2008 के परिसीमन के बाद बांद्रा ईस्ट सीट अस्तित्व में आई थी. (फोटो- X/PTI)

मुंबई की बांद्रा ईस्ट सीट. 20 नवंबर को यहां वोटिंग हुई थी (Bandra East Maharashtra election 2024). इस बार के चुनाव में इस सीट से कुल 15 कैंडिडेट्स मैदान में उतरे थे. दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी और शिवसेना (उद्धव) के कैंडिडेट वरुण सरदेसाई के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. अंत में सीट वरुण की झोली में गई. वरुण ने जीशान को 11 हजार 365 वोटों से हरा दिया है. 

Advertisement

18वें राउंड तक वरुण इस सीट पर 9,805 वोटों से बढ़त बनाए हुए थे. 19वें और आखिरी राउंड तक ये लीड 11 हजार के पार पहुंच गई. वरुण को कुल 57 हजार 708 वोट मिले. वहीं जीशान सिद्दीकी को 46 हजार 343 वोट मिले.

बांद्रा ईस्ट सीट पर तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की तृप्ति बाला सावंत रहीं. उन्हें 18वें राउंड तक 15 हजार 936 मिले थे. वहीं चौथे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार कुणाल सरमलकर रहे. उन्हें 18वें राउंड तक कुल 8,455 वोट मिले.

Advertisement
शिवसेना का दबदबा कायम

2008 के परिसीमन के बाद बांद्रा ईस्ट सीट अस्तित्व में आई थी. पहले चुनाव में यहां से शिवसेना के टिकट पर प्रकाश सावंत ने जीत हासिल की थी. प्रकाश सावंत 2014 के विधानसभा चुनाव में भी जीते. प्रकाश की असमय मृत्यु के सालभर बाद सीट पर उपचुनाव कराए गए. उनकी पत्नी तृप्ति सावंत ने सीट पर कब्जा कर लिया. लेकिन 2019 के चुनावों में जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर शिवसेना को हराया था. जीशान ने शिवसेना कैंडिडेट विश्वनाथ महादेवेश्वर को 5,790 वोटों से हराया था.

शिवसेना (UBT) के लिए बांद्रा ईस्ट सीट का विशेष महत्व है, क्योंकि ठाकरे का निवास ‘मातोश्री’ इसी विधानसभा क्षेत्र में आता है.

जनता का जनादेश स्वीकार

2019 में कांग्रेस के टिकट पर सीट जीतने वाले जीशान सिद्दीकी को इस साल अगस्त में पार्टी से निकाल दिया गया था. जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी कांग्रेस से एनसीपी में शामिल हुए थे. बाबा सिद्दीकी की अक्टूबर में उनके ऑफिस के बाहर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जीशान सिद्दीकी ने चुनाव रिजल्ट पर कहा,

Advertisement

“वो लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं, और इस बात पर विचार करेंगे कि क्या गलत हुआ.”

जीशान ने आगे कहा कि उन्होंने अच्छी लड़ाई लड़ी और वरुण सरदेसाई को उनकी बढ़त के लिए बधाई दी.

महाराष्ट्र में वोटों की गिनती जारी है. महायुति गठबंधन 227 सीटों पर और महा विकास अघाड़ी (MVA) 56 सीटों पर आगे है. अन्य पार्टियां 5 सीटों पर आगे चल रही हैं. भाजपा उम्मीदवार कालिदास कोलंबकर, मंगल प्रभात लोढ़ा ने वडाला और मालाबार हिल से जीत हासिल की है. शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने शिंदे सेना के मिलिंद देवड़ा को 8,000 से अधिक मतों से हराकर वर्ली सीट से जीत हासिल की है.

वीडियो: Varun Sardesai का लल्लनटॉप को साक्षात्कार: बांद्रा ईस्ट से शिवसेना (UBT) उम्मीदवार ने खोले कई राज

Advertisement