The Lallantop

सपा में शामिल होकर दारा सिंह चौहान ने कहा-'85 हमारा है, 15 में भी बंटवारा है'

योगी सरकार में मंत्री रहे दारा ने अखिलेश को अभिमन्यु बता जमकर तारीफ की.

Advertisement
post-main-image
पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.
योगी सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान रविवार, 16 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. वन, पर्यावरण एवं जन्तु-उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने 12 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दिया था. बीजेपी छोड़ने के साथ ही ये तय हो गया था कि वह समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे. रविवार को लखनऊ में अखिलेश यादव की मौजूदगी में वह सपा में शामिल हो गए. इस मौके पर चौहान के समर्थकों ने जमकर नारे लगाए. दारा सिंह चौहान ने क्या कहा? सपा में शामिल होने के बाद दारा सिंह चौहान ने कहा,
लोग आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं. लेकिन आज गुलाम बनाने की साजिश हो रही है. उनको आनाज देकर, कुछ छोटी-छोटी चीजें देकर. हमेशा लालच देकर ठगने की साजिश हो गई है. लेकिन प्रदेश का पिछड़ा और दलित समाज अब ठगने वाला नहीं है. टीचर भर्ती में आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की साजिश हो रही है. 28 संगठनों के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं.
दारा सिंह चौहान ने कहा कि लोग कहते हैं मैंने 5 साल क्या किया. उन्होंने कहा कि मैं बताना चाहता हूं-
मैं कहता हूं कि 5 साल इंतजार करते रहे. क्योंकि पिछड़े समाज के लोग धैर्य रखते हैं, भरोसा करते हैं, लेकिन जब भरोसे की बुनियाद हिलने लगी, पिछड़े समाज की अनदेखी होने लगी. दलित समाज की अनदेखी होने लगी. संविधान से छेड़छाड़ की साजिश हो रही थी तब हमने निर्णय लिया कि सपा में शामिल होकर गरीबों की सरकार बनाएंगे.
दारा सिंह चौहान ने '85 हमारा है, 15 में भी बंटवारा है' का नारा भी लगाया. उन्होंने कहा,
ब्राह्मण भी आज भारतीय जनता पार्टी से नाराज हैं, इसलिए मैं कहता हूं 85 तो हमारा है, 15 में भी बंटवारा है. लेकिन 85-15 ही नहीं हम तो 100 में से 100 आज कहते हैं. अभी तो 15 की बात हो रही है इसलिए बंटवारा हमारा है.
अखिलेश की जमकर तारीफ की दारा सिंह चौहान ने अखिलेश यादव को एक विजनरी नेता बताया. कहा कि अखिलेश का जो विजन है, जो रोल मॉडल है उस रोल मॉडल पर काम करने की हर कोई सोच रहा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने पिछड़े समाज की जनगणना की बात की. अखिलेश ने कहा कि जानवरों की गिनती हो रही है. पेड़ों की गिनती हो रही है, लेकिन पिछड़े समाज की गिनती नहीं हो रही है. क्या जानवर से भी बद्तर है पिछड़ा समाज. आपने (अखिलेश) जो भरोसा दिलाया है, अपने संसाधन से प्रदेश में पिछड़े समाज की गिनती कर जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी से सरकार चलाने का काम करेंगे. दारा सिंह ने कहा कि आज कई लोग छटपटा रहे हैं अखिलेश से जुड़ने के लिए, लेकिन इन्होंने बैन लगा दिया है. लेकिन पिछड़ा समाज अखिलेश को सीएम बनाने के लिए तैयार है. जिस तरह से अभिमन्यु को घेरने के लिए कौरव की सेना लगी थी, जब अखिलेश रथ लेकर चले तो 6 फाटक पर दूसरे दल चलने लगे. मैं तो कहता हूं सारे फाटक तोड़कर अखिलेश जी सातवें फाटक पर पहुंच गए हैं. और प्रदेश की जनता सातवां फाटक तोड़कर उन्हें गद्दी पर बैठाने के लिए तैयार है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement