The Lallantop

'सरकार बनी तो मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे'- चुनाव से पहले किस राज्य में BJP का ऐलान?

इस साल मार्च महीने में तब की बीजेपी सरकार ने कर्नाटक में 4% मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर दिया था. जिस पर बाद में सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी. अब चुनाव के ठीक पहले एक और राज्य में बीजेपी ने ऐसा ही वादा किया है.

Advertisement
post-main-image
तेलंगाना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी. (तस्वीर साभार: ANI)

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने कहा है कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर मुस्लिम आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने प्रदेश में 4% मुस्लिम आरक्षण को असंवैधानिक बताया है. उन्होंने कहा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

“अगर राज्य में बीजेपी की सरकार आएगी तो तेलंगाना में धर्म के नाम पर जो आरक्षण है, उसे खत्म किया जाएगा.”

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक उन्होंने कहा है कि मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर एससी-बीसी-एसटी (SC-BC-ST) आरक्षण को बढ़ाया जाएगा. SC माने अनुसूचित जाति, BC माने पिछड़ा वर्ग और ST माने अनुसूचित जनजाति.

Advertisement

जी किशन रेड्डी तेलंगाना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. 29 अक्टूबर (रविवार) को नामपल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में आदिलाबाद और पेद्दापल्ली जिलों के बीआरएस और अन्य दलों के नेता बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए रेड्डी ने कहा,

“आजादी के बाद जैसे नरेंद्र मोदी पिछड़ा वर्ग से प्रधानमंत्री बने हैं वैसे ही तेलंगाना में चुने जाने के बाद हम भी यहां बैकवर्ड क्लास से मुख्यमंत्री बनाएंगे.”

उन्होंने आगे कहा,

Advertisement

“पार्टी ने निर्णय लिया है कि तेलंगाना में जो 4% धार्मिक आरक्षण है, उसे रद्द करके एससी-बीसी-एसटी आरक्षण को दिया जाएगा.”

ये भी पढ़ें: तेलंगाना बनने की पूरी कहानी!

आने वाली 30 नवंबर को तेलंगाना में विधानसभा का चुनाव होना है. 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. 

2017 में मिला था आरक्षण

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में तेलंगाना की TRS सरकार ने मुसलमानों के लिए 4% आरक्षण का प्रवधान किया था. बीजेपी तभी से इस आरक्षण का विरोध करती रही है.

इसी साल अप्रैल महीने में गृहमंत्री अमित शाह ने भी आरक्षण खत्म करने की बात कही थी. तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था-

“तेलंगाना में बीजेपी की सरकार की बनेगी तो इस गैर संवैधानिक मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर देंगे. इस पर तेलंगाना के एससी-एसटी और ओबीसी का अधिकार है जो उनको मिलेगा.”

इससे पहले मार्च महीने में तब की बीजेपी सरकार ने कर्नाटक में 4% मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर दिया था. जिस पर बाद में सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया था. अब चुनाव के ठीक पहले तेलंगाना में भी बीजेपी ने ऐसा ही वादा किया गया है.

वीडियो: तारीख: तेलंगाना अलग राज्य कैसे बना?

Advertisement