The Lallantop

"पैगंबर की इज्जत के लिए किसी की जाति जरूरी नहीं" फिर से सुर्खियों में हैं स्वरा भास्कर

Anushkati Nagar सीट से Swara Bhaskar के पति Fahad Ahmad चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार का समय खत्म हो गया है. इस बीच स्वरा भास्कर का ये वाला बयान वायरल हो रहा है.

Advertisement
post-main-image
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Maharashtra Elections) के लिए प्रचार का समय खत्म हो गया है. इस बीच स्वरा का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वो कह रही हैं कि पैगंबर मोहम्मद के लिए दिल में इज्जत होने के लिए किसी की जाति जरूरी नहीं है. इस पहले स्वरा भास्कर, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ अपनी एक तस्वीर के लिए चर्चा में थीं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस चुनाव में स्वरा के पति फहाद अहमद अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. उन्हें NCP (शरद पवार) ने टिकट दिया है. स्वरा उनके चुनाव प्रचार में सक्रिय रहीं. वायरल वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि स्वरा इसमें अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित कर रही हैं. इस दौरान वो कहती हैं,

“हुजूरे पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की इज्जत मन में होने के लिए आप किस जात में पैदा होते हैं ये जरूरी नहीं होता. हुजूर साहब की शान में गुस्ताखी हो तो आप उस गुस्ताख से हाथ नहीं मिलाते हैं. जो मेरे पति के दीन और ईमान पर बार-बार सवाल उठा रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि उस वक्त आपका ईमान कहां था जब आपके साथी अनिल राठौड़ ने नितेश राणे की सभा यहां लगवाई थी. जहां खड़े होकर वो आपके नबी को गालियां दे सकता था. तब आपका ईमान कहां था?”

Advertisement

ये भी पढ़ें: BJP के विरोध के बावजूद नवाब मलिक ने भरा नामांकन, लेकिन इस नई सीट से लड़ेंगे चुनाव

उन्होंने बिलकिस बानो मामले की चर्चा करते हुए कहा,

“तब आपका ईमान कहां था जब बिलकिस बानो के गुस्ताखों को जिन्होंने सामूहिक बालात्कार किया, BJP के नेता उसको माला चढ़ा रहे थे. तब आपकी मुसलमानियत कहां थी? तब आपका ईमान कहां था? जब आपके गठबंधन के लोग कह रहे थे कि महायुति की सरकार आएगी तो मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाएंगे.”

Advertisement

महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होनी है. अणुशक्ति नगर सीट से फहाद का मुकाबला नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से है. उनको NCP (अजित पवार) ने टिकट दिया है.

वीडियो: 'कम से कम ज़िंदा तो हैं...', कंगना रनौत को थप्पड़ पड़ने पर अब स्वरा भास्कर ने क्या कह दिया?

Advertisement