The Lallantop

कुर्ता फाड़-फाड़कर, रोड पर लोट-लोटकर रोए RJD नेता, लालू यादव के घर के बाहर खूब ड्रामा हुआ

Bihar Election 2025: टिकट न मिलने पर Madan Prasad Shah ने कुर्ता फाड़ लिया और जमीन पर लोट-लोटकर रोए. उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे टिकट के बदले पैसे मांगे गए थे. तेजस्वी के ख़ास नेता पर आरोप लगाए हैं. मदन प्रसाद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
post-main-image
मदन प्रसाद शाह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है (फोटो: आजतक)
author-image
रोहित कुमार सिंह

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में टिकट बंटवारे को लेकर मचा बवाल अब खुलकर सड़कों पर आ गया है. RJD नेता मदन प्रसाद शाह अचानक पटना स्थित लालू प्रसाद के आवास के बाहर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. टिकट न मिलने पर उन्होंने कुर्ता फाड़ लिया और जमीन पर लोट-लोटकर रोए. उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे टिकट के बदले पैसे मांगे गए थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मदन प्रसाद शाह, मधुबन विधानसभा सीट से RJD की टिकट के दावेदार थे. 2020 में भी उन्होंने इसी सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, तब उन्हें BJP के राणा रणधीर ने करीब 6 हजार वोटों से हरा दिया था. इस बार उनका टिकट कट गया और उनकी जगह डॉ. संतोष कुशवाहा को टिकट दे दिया गया. 

इसके बाद, वे पटना के 10-सर्कुलर रोड स्थित लालू प्रसाद यादव के आवास के बाहर पहुंच गए. मदन शाह ने अपना कुर्ता फाड़ लिया और आवास के सामने ही सड़क पर लोट-लोटकर खूब रोए. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने फोन में कैद कर लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

मदन प्रसाद शाह ने RJD से राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव पर टिकट बेचने का आरोप लगाया. उनका आरोप है कि जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो पार्टी ने उनका टिकट काटकर डॉ. संतोष कुशवाहा को पैसे लेकर दे दिया. वीडियो में वे कहते हुए नजर आ रहे हैं,

संजय यादव ने टिकट बेचा है. हमसे कहा कि 2 करोड़ 70 लाख दो. रकम नहीं दी तो टिकट किसी और को दे दिया है. हम बर्बाद हो गए.

Advertisement

अफरा-तफरी के बीच, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मदन शाह को लालू आवास के सामने से हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया. 

ये भी पढ़ें: अश्विनी चौबे के बेटे पर्चा भरने पहुंचे, अचानक बजा फोन और फैसला चेंज, पता है किसका कॉल था?

BJP ने कसा तंज

RJD में टिकट बंटवारे को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा,

महागठबंधन के कई दलों पर आरोप लग रहा है कि पैसों के बदले टिकट दिए. कुछ प्रत्याशी तो बेचारे फूट-फूटकर रो रहे हैं, कपड़े फाड़ रहे हैं. उनमें RJD का नाम आ रहा है, VIP का नाम आ रहा है… लालू जी गेट मत खोलिएगा, नहीं तो गुस्साए लोग आपका कुर्ता फाड़ देंगे.

खबर लिखे जाने तक, RJD की तरफ से इस पूरे घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वीडियो: योगी आदित्यनाथ के साथ मीटिंग चल रही थी, स्टेज पर ही भाजपा के दो नेता आपस में भिड़ गए

Advertisement