The Lallantop

प्रतापगढ़ में चुनाव लड़ने से डरते हैं प्रत्याशी, राजा भैया ने सफाई में क्या कहा?

क्या इस बार राजा भैया की कुंडा सीट फंसी हुई है?

Advertisement
post-main-image
तस्वीरें- लल्लनटॉप.
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया. यूपी की सियासत का वो नाम जिसका जिक्र होते ही कुंडा समेत पूरे प्रतापगढ़ जिले में खौफ पसर जाता है. और ये वक्त है यूपी विधानसभा चुनाव का. तो दी लल्लनटॉप के खास चुनावी शो 'जमघट' में इस बार बुलाया गया राजा भैया को. हमारे संपादक सौरभ द्विवेदी ने राजा भैया से दो घंटे तक सवाल पूछे. इनमें कुंडा और पूरे प्रतापगढ़ जिले में उनके खौफ और चुनावी तैयारियों पर बात की गई. रघुराज प्रताप सिंह से पूछा गया,
"2017 में यहां से जो भाजपा कैंडिडेट थे, उनसे हमारे साथी रिपोर्टर जब मिले तो उन्होंने कहा कि शाम को प्रचार नहीं करते हैं. अराजक तत्व दिक्कत पैदा कर रहे हैं. कुछ अराजक तत्वों ने हमला किया. तो रिपोर्टर ने कुरेत के पूछा कि उनके (राजा भैया) समर्थक, तो उन्होंने नाम भी नहीं लिया. उनसे पूछा गया कि आपकी इनके खिलाफ क्या योजना है तो बार-बार वो मोदी जी की बात करते रहे." राजा भैया: ये तो अच्छी बात है. सौरभ द्विवेदी: ये कैसा खौफ है कि कोई लोकल चुनाव नहीं लड़ पाता. कौशांबी के लोग यहां से टिकट पाते हैं. राजा भैया: देखिए, कोई प्रत्याशी प्रचार कर रहा है. मान लीजिए उसको कोई अराजक तत्व मिल गया, आपके पत्रकार ने कुरेत के पूछा कि वो अराजक तत्व राजा भैया का भेजा हुआ है, इस पर उन्होंने कुछ कहा है या नहीं कहा है तो ये तो अच्छी बात है. सौरभ द्विवेदी: नहीं हमने पूछा कि वो किसका समर्थक था. राजा भैया: तो उन्होंने हमारा नाम नहीं लिया, यही तो आपने कहा. सौरभ द्विवेदी: बिल्कुल उन्होंने किसी भी संदर्भ में आपका नाम नहीं लिया. राजा भैया: तो कोई होगा अराजक तत्व. अच्छा ये कहां है कि अराजक तत्व शाम को ही मिलते हैं, सुबह या दोपहर में नहीं मिल सकते. इसकी कोई परिभाषा थोड़े ही है कि शाम को ना निकला जाए, शाम को अराजक तत्व आ जाएंगे दोपहर तक नहीं आते हैं. ऐसा तो है नहीं.
इसके बाद राजा भैया से पूछा गया कि क्या इस बार कुंडा में उनकी सीट फंसी हुई है और इसीलिए इस बार वे गठजोड़ की कोशिश में हैं. इस पर राजा भैया ने कहा कि उन्हें अपने कार्यकर्ता हर बार से ज्यादा उत्साहित लग रहे हैं, और नौजवान बढ़ी संख्या में जुड़कर ना सिर्फ प्रचार में लगे हैं बल्कि संचालन भी कर रहे हैं. राजा भैया ने दावा किया कि हर बार की तरह इस बार भी कुंडा अपना कीर्तिमान खुद ही तोड़ेगा. मतलब उनकी जीत का मार्जिन पिछली जीत से भी ज्यादा रहेगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement