The Lallantop

PM मोदी खुद को पिछड़ा बता रहे हैं, उनके भाई कह रहे हैं - हम ठाकुरों के बाप हैं

करणी सेना ने मोदी के भाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, उन्हें माफी मांगनी पड़ी.

post-main-image
पीएम मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने अपने एक बयान के लिए माफी मांगी है.
राहुल गांधी के 'मोदी चोर' वाले बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में उठाया है. पीएम ने छत्तीसगढ़ की एक रैली में कहा कि ये लोग कह रहे हैं कि जिनके नाम में मोदी लगा है, वे चोर हैं. मोदी सरनेम के मुद्दे पर पीएम ने कांग्रेस की जमकर आलोचना की और उसे पिछड़ा वर्ग विरोधी करार दिया. पीएम मोदी ने कहा, पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के भाटापारा और कोरबा में रैली को संबोधित करते हुए कहा,
साथियों हर रोज ये लोग हद पार कर रहे हैं. इनका कहना है कि जिसके भी नाम में, ये बोल रहे हैं साहब, जिसके भी नाम में मोदी लगा है वो सारे चोर हैं. ये कैसी राजनीति है भाई, ये कौन सी राजनीति का स्तर है. इन्होंने तो एक पूरे समाज को चोर बोल दिया. और वो भी सिर्फ तालियां बजवाने के लिए, आपके इस चौकीदार को नीचा दिखाने के लिए. ये मानसिकता है. सल्तनत वाली मानसिकता है. आज नामदार ने मोदी को गाली दी, कल आदिवासियों को दे सकते हैं. परसों किसी और को. सच्चाई ये है कि ये पिछड़े समाज को, आदिवासी समाज को गालियां देते हैं तो खुद की स्थिति नहीं देखते.
पीएम ने आगे कहा,
मैं तो हैरान हूं, ये जो साहू समाज है, यहां हमारे छत्तीसगढ़ में है, अगर ये लोग गुजरात में होते तो मोदी कहते. राजस्थान में होते तो राठौड़ कहते. क्या सारे मोदी चोर हैं क्या? ये क्या भाषा बोल रहे हैं.
क्या कहा था राहुल गांधी ने? दरअसल राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक रैली में कहा था कि सब चोरों के नाम मोदी-मोदी कैसे है. राहुल गांधी ने कहा था,
नरेंद्र मोदी पैसा लेना चाहता है, नीरव मोदी को देना चाहता है, ललित मोदी को देना चाहता है. तो अच्छा एक बात बताओ. इन सब चोरों के नाम मोदी-मोदी कैसे हैं? नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी. ये सब चोरों के नाम मोदी-मोदी कैसे हैं?
राहुल के इस बयान के बाद ही बवाल मचा हुआ है. बीजेपी के नेता और बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राहुल के खिलाफ केस करने की बात कही है. उनका कहना है - राहुल ने मोदी टाइटल रखने वाले करोड़ों लोगों को चोर कहा है. टाइटल रखने वाले लोगों की भावना को ठेस लगी है. मैं पटना कोर्ट के अंदर राहुल गांधी पर मानहानि का केस करूंगा. जाति के मामले में पीएम मोदी के भाई के खिलाफ शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी के एक बयान को लेकर भी विवाद हो रहा है. 'दैनिक भास्कर' में छपी खबर के मुताबिक प्रहलाद मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 12 अप्रैल को कहा था,
देश को आजादी मोहनदास करमचंद गांधी ने दिलाई. वो भी तेली थे. आज देश को खा जाने वालों के एक परिवार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कोई आया है, वह भी एक तेली का बेटा है. हम ठाकुरों के बाप हैं. जिस दिन हमारी मानसिकता पलट जाएगी सब ठीक कर देंगे.
D4Sa67mUEAca4bW fir copy प्रहलाद मोदी के खिलाफ शिकायत की गई है. उन पर क्षत्रिय समाज को अपमानित करने का आरोप लगा है. हालांकि प्रहलाद मोदी का कहना है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर छापा गया. उन्होंने कहा - मैं सहमत नहीं हूं. मैं इस बात का खंडन करता हूं. अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए खेद जताता हूं.
कटिहार में तेजस्वी यादव की रैली में आई महिला ने बताई वोट देने की वजह