प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा है कि चुनाव के केंद्र में वो नहीं, बल्कि देश के 140 करोड़ लोग हैं. आज तक से जुड़े हिमांशु मिश्रा के साथ बातचीत में PM मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में महिलाएं, किसान और पहली बार वोट करने वाले युवा बहुत सक्रिय हैं और वो निर्णायक और सकारात्मक रूप से मतदान कर रहे हैं.
'तीसरी बार प्रधानमंत्री बना तो मैं नेहरू के बराबर... ' PM मोदी ने कांग्रेस का नाम ले सब बता दिया
लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच PM Narendra Modi ने एक इंटरव्यू में कहा, 'स्पष्ट रूप से देख सकता हूं कि 400 पार महज नारा नहीं, बल्कि हकीकत बन गया है.' जवाहर लाल नेहरू पर क्या बोले मोदी?

उन्होंने कहा कि 400 का नारा अब महज एक नारा नहीं रह गया है, बल्कि अब उन्हें हकीकत बनता हुआ दिख रहा है. पहले तीन चरण में ऐसा साबित हुआ है. प्रधानमंत्री से पूछा गया कि विपक्ष आरोप लगाता है कि प्रधानमंत्री महंगाई और बेरोजगारी पर चुप रहते हैं. इसपर उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा महंगाई इंदिरा गांधी के कार्यकाल में थी. उन्होंने कहा कि आज महंगाई का सीधा संबंध खाद, पेट्रोलियम और भोजन से है और इस सरकार में ये सब नियंत्रण में है.
ये भी पढ़ें: 'विचारधारा एक है तो... ', PM मोदी के बयान के बाद कांग्रेस ने शरद पवार को बड़ा 'ऑफर' दे दिया
PM मोदी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा कि उनकी सरकार ने नौकरी और रोजगार देने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में झूठ फैलाया जा रहा है, सरकार ने अच्छे प्रयास किए हैं.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता पार्लियामेंट का चुनाव नहीं लड़ीं और मतदान के बाद राहुल गांधी वायनाड से भाग गए और दूसरी सीट तलाश ली.
PM ने कहा कि कांग्रेस को डर है कि अगर वो तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए तो इंदिरा गांधी का भी नाम नहीं रह जाएगा, वो जवाहर लाल नेहरू के बराबर हो जाएंगे. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को ना तो देश की पड़ी है और ना ही समाज की, वो सिर्फ अपने परिवार की सोचते हैं.
12 मई को PM मोदी बिहार की राजधानी पटना में एक रोड शो में शामिल हुए थे. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.
वीडियो: नेता नगरी: देश की आधी से ज्यादा सीटों पर वोटिंग होने के बाद क्या सूरत-ए-हाल है, हवा का रुख किस ओर?