महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP ने पूर्व मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को टिकट देने का विरोध किया था. हालांकि, मलिक ने कहा था कि वे किसी भी सूरत में चुनाव लड़ेंगे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नवाब मलिक ने NCP (अजित पवार गुट) के टिकट पर मानखुर्द शिवाजी नगर से नामांकन भर दिया है. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 29 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है.
BJP के विरोध के बावजूद नवाब मलिक ने भरा नामांकन, लेकिन इस नई सीट से लड़ेंगे चुनाव
Maharashtra Elections: नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर सस्पेंस इसलिए भी था, क्योंकि अणुशक्तिनगर सीट पर NCP (अजित पवार) ने उनकी बेटी सना मलिक को टिकट दे दिया था.

नामांकन के बाद मलिक ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि इससे पहले उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा था. लेकिन पार्टी ने उन्हें ए और बी फॉर्म दे दिया, जो उन्होंने दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर जमा किया. फॉर्म ए के जरिए राजनीतिक दल अपने उम्मीदवार की जानकारी चुनाव आयोग को देते हैं. फॉर्म बी में उम्मीदवार अपनी व्यक्तिगत जानकारी लिखते हैं.
महायुति गठबंधन में BJP और NCP (अजित पवार) साथ चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में भाजपा के विरोध के बावजूद एनसीपी ने नवाब मलिक को टिकट दिया है.
इससे पहले, भाजपा नेताओं ने नवाब की उम्मीदवारी का खुला विरोध किया था. BJP के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने बयान दिया था,
“अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी व्यक्ति को टिकट दिया गया तो हम स्वीकार नहीं करेंगे.”
ये भी पढ़ें: आदित्य ठाकरे के खिलाफ एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारा
नवाब मलिक प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के एक मामले में मेडिकल बेल पर बाहर हैं. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ एक मामले में NIA ने मलिक को 2022 में गिरफ्तार किया था. मलिक 5 बार के विधायक हैं. वो नेहरू नगर और अणुशक्तिनगर सीट से विधायकी का चुनाव जीत चुके हैं. फिलहाल वे अणुशक्तिनगर से विधायक हैं. 2019 के चुनाव में उनको NCP ने टिकट दिया था. NCP तब दो गुटो में नहीं बंटी थी.
मलिक की उम्मीदवारी पर सस्पेंस इसलिए भी था, क्योंकि अणुशक्तिनगर सीट पर NCP (अजित पवार) ने उनकी बेटी सना मलिक को टिकट दे दिया था.

मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर नवाब मलिक का मुकाबला समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आजमी से होगा. अजीम यहां से विधायक हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने शिवसेना के विट्ठल जी लोकरे को 25 हजार से अधिक वोटों से हराया था. शिवसेना तब दो गुटों में नहीं बंटी थी.
अबू आजमी की इस सीट पर मजबूत पकड़ बताई जाती है. 2009, 2014 और 2019 में अबू को लगातार यहां जीत मिली है. 2014 में उन्होंने शिवसेना के सुरेश पाटिल को 9 हजार से अधिक वोटों से हराया था. इससे पहले 2009 के चुनाव में सईद अहमद 14 हजार से अधिक वोटों से हराया था.
20 नवंबर को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है. 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.
वीडियो: लॉरेंस बिश्नोई को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ऑफर, क्या सच में चुनाव लड़ेंगे?