The Lallantop

महाराष्ट्र: रिजल्ट आया नहीं, CM की पोस्ट पर महायुति और MVA के भीतर बवाल पहले हो गया!

Maharashtra vidhansabha election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अभी एक दिन बाकी है. लेकिन रिजल्ट से पहले महायुति और महाविकास अघाड़ी के घटक दलों में मुख्यमंत्री पद को लेकर तकरार शुरु हो गई है.

Advertisement
post-main-image
MVA और महायुति में मुुख्यमंत्री को लेकर रार. (इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र (Maharashtra assembly election) में 23 नवंबर को वोटों की गिनती होनी है. लेकिन इससे पहले ही सत्ताधारी महायुति (Mahayuti) और विपक्षी महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) में मुख्यमंत्री पद को लेकर मतभेद सामने आ गए हैं. दोनों गठबंधन के घटक दल मुख्यमंत्री पद पर अपनी पार्टी का दावा ठोक रहे हैं. साथ ही महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों गठबंधन 23 नवंबर को सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. 

Advertisement

PTI के इनपुट के मुताबिक, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा किया कि उनकी पार्टी की अगुवाई में राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी. लेकिन उनका ये दावा उनके सहयोगी दल शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को रास नहीं आया. पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि चुनाव में महाविकास अघाड़ी को बहुमत मिलने पर सभी सहयोगी पार्टियां मिलकर मुख्यमंत्री के चेहरे पर विचार करेंगी.

संजय राउत ने आगे कहा, 

Advertisement

अगर कांग्रेस हाईकमान ने पटोले को सीएम बनाने का वादा किया है तो फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के शीर्ष नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इसका एलान करना चाहिए.

महाविकास अघाड़ी की तरह महायुति में भी अलग-अलग दल अपनी पार्टी का मुख्यमंत्री बनने के दावे कर रहे हैं. शिवसेना शिंदे गुट के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा, 

 विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के चेहरे पर लड़ा गया है. और हमें विश्वास है कि वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. 

Advertisement

महायुति के एक और घटक दल बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे बढ़ाया है. वहीं, NCP अजित गुट के नेता अमोल मिटकरी ने मुख्यमंत्री पद के लिए अजित पवार के नाम पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे चाहे जो भी हो, NCP किंगमेकर की भूमिका में रहेगी. हालांकि, बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के सवाल पर बताया कि महायुति में शामिल तीनों पार्टियां एक साथ बैठेंगी. और इस पर फैसला लेंगी.

महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और NCP (शरद पवार) शामिल हैं. जबकि महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और NCP (अजित पवार) हैं. अधिकतर एग्जिट पोल्स ने राज्य में महायुति गठबंधन को बहुमत मिलने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Results Live: शुरुआती रुझानों में BJP-शिवसेना गठबंधन को बढ़त, CM एकनाथ शिंदे और अजित पवार आगे

वीडियो: महाराष्ट्र चुनाव से पहले बिटकॉइन घोटाला में सुप्रिया सुले, नाना पटोले का नाम का पूरा सच क्या?

Advertisement