The Lallantop

Maharashtra Exit Poll: BJP को नुकसान नहीं, लेकिन NDA को लग सकता है झटका

शिवसेना और NCP में टूट के बाद महाराष्ट्र में ये पहला लोकसभा चुनाव है. जानें एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है?

Advertisement
post-main-image
2019 में NDA को 41 सीटें मिलीं थी.

लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. महाराष्ट्र के (Maharashtra Exit Poll) के आंकड़े भी आए हैं. अनुमान के मुताबिक राज्य में NDA की सीटें कम हो सकती हैं, लेकिन बीजेपी को ज्यादा नुकसान होता नहीं दिखाई दे रहा हैं. इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 20-22 सीटें मिल सकती है. वहीं पार्टी के सहयोगी एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं NDA का हिस्सा बनी अजित पवार की NCP के खाते में 1-2 सीटें आ सकती हैं. यानी NDA के हिस्से में 28-32 सीटें आने का अनुमान है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बात अगर INDIA गठबंधन की करें तो उन्हें 15-20 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इस गठबंधन में सबसे ज्यादा सीटें उद्धव ठाकरे की शिवसेना को मिलती दिख रही है. सर्वे में ठाकरे की पार्टी को 9-11 सीटें मिल सकती हैं. जबकि शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. कांग्रेस की बात करें तो इन्हें 3-4 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेेपी को 29 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. जबकि एनडीए को 46 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं INDIA गुट को 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है.

Advertisement

शिवसेना और NCP में टूट के बाद महाराष्ट्र में ये पहला चुनाव है. कहा जा रहा था कि शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की NCP के बीजेपी के साथ जुड़ने से NDA को फायदा हो सकता है. लेकिन एग्जिट पोल के अनुमान अगर सही साबित होते हैं तो NDA को फायदे की जगह नुकसान होता दिख रहा है. 

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि 2019 के चुनाव में शिवसेना में टूट नहीं हुई थी. और तब उद्धव ठाकरे की अगुवाई में शिवसेना NDA में थी. तब दोनों पार्टियों को कुल 41 सीटें मिलीं थी. जिनमें बीजेपी को 23 और शिवसेना को 18 सीटें मिली थीं. वहीं शरद पवार की अध्यक्षता में NCP को 4 सीटें मिलीं थी. कांग्रेस को एक सीट और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM को एक सीट मिली थी.

वीडियो: लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: महाराष्ट्र के भिवंडी की इस बस्ती के दलित जिस हाल में रहते हैं, यकीन करना मुश्किल है!

Advertisement

Advertisement