The Lallantop

पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणिति ने किसे हराया?

सोलापुर सीट से प्रणिति ने जीत दर्ज की है.

Advertisement
post-main-image
पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणिति
सीट का नाम- सोलापुर कौन जीता-प्रणिति शिंदे किसे हराया-  ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के  हाजी फारुख मकबूल शाब्दी को कितने वोटों से-12719 प्रणिति शिंदे कांग्रेस के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं. कांग्रेस ने उन्हें दोबारा सोलापुर सीट से टिकट दिया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे शोलापुर लोकसभा सीट से चुनाव हार गए थे. इससे पहले साल 2004 में उनकी पत्नी यहां से लोकसभा चुनाव हार गई थीं. 2009 में सुशील कुमार शिंदे यहां से चुनाव जीते थे. लेकिन 2014 और 2019 में लगातार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. शोलापुर से तीन बार सांसद रहने के बावजूद उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. praniti shinde प्रणिति शिंदे अपने विवादास्पद बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती आई हैं. पीएम मोदी के बारे में भी वे विवादास्पद टिप्पणी कर चुकी हैं. उनके खिलाफ सोलापुर में एक मामला भी दर्ज हुआ था. इस चुनाव में प्रणिती शिंदे के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था. 21 सितंबर को प्रणिती शिंदे की पार्टी कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को मेकअप-किट बांटे थे. मेकअप-किट पर प्रणिति की फोटो थी. इसके साथ एक पत्र भी था, जिसमें चुनाव के दौरान समर्थन करने का आग्रह था. शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लिया था. praniti shinde 1 इसी साल अगस्त में कोर्ट ने प्रणीति शिंदे के खिलाफ वारंट जारी किया था. पालकमंत्री विजय कुमार देशमुख की अध्यक्षता में 2 जनवरी 2018 को सोलापुर जिलाधिकारी कार्यालय में जिला नियोजन समिति की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक के दौरान ही विधायक प्रणीति शिंदे अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंची और प्रदर्शन करने लगीं. उन्हें रोकने के प्रयास में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई थी. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस घटना के बाद प्रणीति शिंदे समेत 9 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में अड़चन पैदा करने का केस दर्ज किया गया था.
नागपुर संतरा मार्केट में किसान और ट्रेडर्स सरकार के किस बात से इतने नाराज़ हैं?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement