The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting: 1210 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला, मगर इन VVIP सीटों पर सबकी नजर

Lok Sabha Election के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. कुल 1210 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है.

post-main-image
वोटिंग की प्रक्रिया सुबह के 7 बजे से शुरू है. (सांकेतिक तस्वीर: PTI)

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए दूसरे चरण की वोटिंग (Second Phase Voting) आज यानी 26 अप्रैल को शुरू हो गई है. 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. इस चरण केरल की सभी 20 सीटों पर मतदान जारी है. इसके अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की 6, असम और बिहार की पांच-पांच सीट पर वोटिंग हो रही है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट के साथ त्रिपुरा एंव जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान कराया जा रहा है.

आउटर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले 13 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है. बाकि 15 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों ने पहले चरण में इनर मणिपुर के साथ मतदान किया था. 

इन सीटों पर आज हो रही है वोटिंग-

असम5- दरांग-उदलगुड़ी, दिफू, करीमगंज, सिलचर, नगांव
बिहार5- किशनगंज,कटिहार,पूर्णिया,भागलपुर,बांका
छत्तीसगढ़3- राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
कर्नाटक14- उडुपी चिकमंगलूर, हसन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मंड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु साउथ, चिकबल्लापुर,कोलार
केरल20- कासरगोड, वडकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मावेलिककारा। पथानामथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल, तिरुवनंतपुरम
मध्य प्रदेश6- टीकमगढ़, दामोह, खजुराहो, सतना, रिवा, होशंगाबाद
महाराष्ट्र8- अकोला, अमरावती, वर्धा, बुलढाणा, यवतमान हाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी
मणिपुर1- आउटर मणिपुर (लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले कुछ विधानसभा सीटों पर)
राजस्थान13- टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां
त्रिपुरा1- त्रिपुरा ईस्ट
उत्तर प्रदेश8- अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा
पश्चिम बंगाल3- दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट
जम्मू एंड कश्मीर1- जम्मू
कुल सीट-88

दूसरे चरण में कुल 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी लेकिन मध्य प्रदेश की बैतुल सीट के BSP उम्मीदवार अशोक भलावी का निधन हो गया था. इसके बाद ECI ने यहां तीसरे चरण में 7 मई को मतदान कराने का फैसला किया.

वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है जो शाम के 6 बजे खत्म हो जाएगी. इस चरण में 1210 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें: कन्नौज से तेज प्रताप को हटाने की नौबत क्यों आई? अखिलेश के लड़ने से सपा का गणित कितना बदलेगा?

इस चरण में कई ऐसे दिग्गज चुनावी मैदान में हैं जिनपर सबकी नजरें टिकी हैं. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, हेमा मालिनी, अरुण गोविल और शशि थरूर जैसे नेता शामिल हैं.

राहुल गांधीवायनाड (केरल)कांग्रेस
राजीव चंद्रशेखर (केंद्रीय मंत्री)तिरुवनंतपुरम (केरल)BJP
तेजस्वी सूर्याकर्नाटकBJP
हेमा मालिनीमथुराBJP
अरुण गोविलमेरठBJP
शशि थरूरतिरुवनंतपुरमकांग्रेस
डीके सुरेशबेंगलुरु ग्रामीणकांग्रेस
एचडी कुमारस्वामीमांड्या (कर्नाटक)JDS

पहले चरण में 19 अप्रैल को देश भर की 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी. लगभग 65.5 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया था.

वीडियो: नेता नगरी: लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के बाद कौन आगे, किसकी सीट फंसी?