The Lallantop

Exit Poll 2024: दक्षिण भारत में BJP की बड़ी एंट्री होने वाली है?

इंडिया टुडे - Axis My India के एग्जिट पोल की माने तो दक्षिण के पांच राज्यों में एनडीए की 29 सीटें बढ़ सकती हैं. खासकर, आंध्र प्रदेश में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलने की संभावना है.

Advertisement
post-main-image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो- PTI)

लोकसभा चुनाव-2024 में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती दिख रही है. कई एग्जिट पोल्स में एनडीए को 400 से भी ज्यादा सीटें मिलने के अनुमान लगाए जा रहे हैं. खास बात ये है कि इस बार दक्षिण के राज्यों में बीजेपी को बढ़त मिलने की उम्मीद है. इंडिया टुडे - Axis My India के एग्जिट पोल की माने तो दक्षिण के पांच राज्यों में एनडीए की 29 सीटें बढ़ सकती हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे - Axis My India के सर्वे के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में एनडीए को 19 सीटों की बढ़त मिल सकती है. इस बार एनडीए गठबंधन में बीजेपी के साथ टीडीपी और जनसेना पार्टी शामिल हैं. इस बार बीजेपी 6, टीडीपी 17 और जनसेना 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पिछले चुनाव में तीनों दल एनडीए गठबंधन का हिस्सा नहीं थे. राज्य की सभी 25 सीटों पर बीजेपी अकेली लड़ी थी और एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. वहीं YSR कांग्रेस को 22 सीटें मिली थी. लेकिन इस बार एनडीए के हिस्से 21-23 सीटें आ सकती हैं.

सर्वे की माने तो कर्नाटक में एनडीए की दो सीटें घटने का अनुमान है. इस बार राज्य में बीजेपी और जेडीएस गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. केरल में भी एनडीए को दो सीटों का फायदा हो सकता है. पिछले चुनाव में गठबंधन का खाता नहीं खुला था. तमिलनाडु में भी गठबंधन को तीन सीट मिलने की संभावना है. वहीं, तेलंगाना में एनडीए 7 सीटों पर बढ़त ले सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Maharashtra Exit Poll: BJP को नुकसान नहीं, लेकिन NDA को लग सकता है झटका

पिछले चुनाव में इन पांचों राज्यों में बीजेपी को कुल 29 सीटें मिली थीं. कर्नाटक में पार्टी ने 25 और तेलंगाना में 4 सीटें हासिल की थी. वहीं, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में पार्टी का खाता नहीं खुला था.

दक्षिण के राज्यों में एनडीए को बढ़त का अनुमान (ग्राफिक्स- इंडिया टुडे)

देशव्यापी सीटों की बात करें तो भाजपा एक बार फिर भारी बहुमत से सरकार बना सकती है. इंडिया टुडे - Axis My India के सर्वे में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 361 से 401 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं INDIA गठबंधन को कुल 131 से 166 सीटें मिल सकती हैं. बिहार, महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में बीजेपी की सीटें घट सकती हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल, ओडिशा सहित कई राज्यों में पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है.

Advertisement

Axis My India ने सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में लोगों से बातचीत के आधार पर ये डेटा तैयार किया है. इसमें 5 लाख 81 हजार से ज्यादा लोगों से उनकी राय ली गई.

वीडियो: Exit Poll 2024 में बिहार में कौन मजबूत?

Advertisement