बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Result 2025) के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, रोहतास जिले की काराकाट सीट पर JDU के महाबली सिंह आगे चल रहे हैं. इस सीट पर भोजपुरी सिंगर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. पहले यहां CPI-ML के डॉ. अरुण सिंह और JDU के महाबली सिंह के बीच मुकाबला था, लेकिन ज्योति सिंह की एंट्री के बाद ये मुकाबला त्रिकोणीय हो गया.
Karakat Election Result 2025 Live: काराकाट से JDU के महाबली सिंह को मिली बढ़त, ज्योति सिंह पीछे
Bihar Election Result 2025 Live Updates: शुरुआती रुझानों के मुताबिक, JDU के महाबली सिंह काराकाट सीट पर आगे चल रहे हैं. इस सीट पर भोजपुरी सिंगर Pawan Singh की पत्नी Jyoti Singh भी निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.


ECI के मुताबिक, काराकाट सीट पर JDU के महाबली सिंह 8526 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. काराकाट सीट पर वोटिंग 11 नवंबर को हुई है. ज्योति सिंह ने इस चुनाव में काफी जोर शोर से प्रचार-प्रसार भी किया था. साल 2020 के चुनाव में काराकाट सीट पर 13 प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की थी. लेकिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माले (CPI-ML) के अरुण सिंह ने 18 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.
2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान काराकाट सीट से भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. लेकिन वे हार गए. पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे. उस दौरान पत्नी ज्योति सिंह ने पवन सिंह के लिए प्रचार किया था, जिससे उनकी इलाके में पहचान बनी रही.
ये भी पढ़ें: 'पति की फिक्र थी तो चुनाव से पहले कहां थीं ?' पवन सिंह ने ज्योति सिंह को लेकर किए कई दावे
काराकाट विधानसभा सीट पर अब तक कुल 14 चुनाव हो चुके हैं. पहले दो चुनाव में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी ने जीत हासिल की. 1972 में कांग्रेस के टिकट पर पहली बार मनोरमा पांडे विधायक बनीं. 1977 और 1980 विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी को जीत मिली.
काराकाट विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा चार बार CPI-ML ने कामयाबी हासिल की. 1990 और 1995 के चुनाव में लगातार दो बार जनता दल के प्रत्याशी जीते. काराकाट विधानसभा सीट पर JDU और RJD को एक-एक बार जीत मिली.
बिहार चुनाव के नतीजों की सबसे विश्वसनीय कवरेज लाइव देखने के लिए क्लिक करें.
वीडियो: प्रशांत किशोर से मिलीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, चुनाव लड़ने की बात पर क्या कहा?


















