The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar assembly election pawan singh answer allegation of wife jyoti singh in lucknow

'पति की फिक्र थी तो चुनाव से पहले कहां थीं ?' पवन सिंह ने ज्योति सिंह को लेकर किए कई दावे

भोजपुरी एक्टर-सिंगर और बीजेपी नेता Pawan Singh ने 8 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्नी Jyoti Singh से जुड़े विवाद पर अपनी बात रखी है. इस दौरान उन्होंने अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश किए जाने की बात भी कही है.

Advertisement
pawan singh jyoti singh amit shah jp nadda lucknow
पवन सिंह ने ज्योति सिंह के आरोपों पर सफाई दी है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
8 अक्तूबर 2025 (Updated: 8 अक्तूबर 2025, 04:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भोजपुरी एक्टर -सिंगर और बीजेपी नेता पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के साथ विवाद को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि ज्योति सिंह ने उनके इज्जत की धज्जियां उड़ा दीं. अगर उनको पति की फ्रिक थी तो वो पहले कहां थीं. अमित शाह समेत बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद ही ज्योति ये सब क्यों कर रही हैं? पवन सिंह ने दावा किया कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश की जा रही है.

लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पवन सिंह ने बताया कि ज्योति सिंह जिस दिन उनके घर आईं, उस दिन उन्होंने पूरी रात गाड़ी में काटी. पवन सिंह ने बताया, 

जब मैं उस रात खाना खाने बैठ था. हमारे मित्र ने बताया कि ज्योति मिलने आ रही है. हमने बाद में आने को कहा. लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला कि वो आ गई हैं. आते ही ज्योति बोली कि मैं अब यहां से हिलूंगी नहीं. मैंने बोला एक छत के नीचे रहकर मुकदमा लड़ा जाता है क्या? मैं निकला और हमारी एक डेढ़ घंटे तक बात हुई. इसके बाद मैं एक मीटिंग के लिए चला गया. मीटिंग में मोबाइल साथ नहीं था. जब मोबाइल चेक किया तो मुझे पता चला कि घर पर विवाद हो गया है. इसलिए मैंने सोचा कि अब घर जाना ठीक नहीं है. पूरी रात गाड़ी में ही रहा. दूसरे दिन मैडम वापस गईं.

बीजेपी नेता ने बताया कि उनका मामला 3-4 साल से कोर्ट में चल रहा है. वो हर चीज के लिए स्पष्टीकरण नहीं देना चाहते. उन्होंने कहा,

 ज्योति जी से कहना चाहता हूं कि आप जो अपने पति के लिए अपनापन दिखा रही हैं ये अपनापन चुनाव से एक दो महीने पहले क्यों नहीं दिखा? ये सब इसलिए क्योंकि मेरी मुलाकात अमित शाह जी समेत कई नेताओं से हुई. वाह रे अपनापन.

पवन सिंह ने ज्योति सिंह के पिता रामबाबू सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया,

 मेरे ससुर आए और उन्होंने कहा कि ज्योति को विधायक बना दो उसके बाद चाहे छोड़ देना. विधायक बनने के लिए आप (ज्योति सिंह) इस हद तक गिर सकती हैं, इसकी उम्मीद नहीं थी. मैं इतना नीचे नहीं गिर सकता. दुनिया मुझे सुपरस्टार कहती है. मेरा दिल करता है कि घर लौटूं तो दरवाजा मेरी पत्नी या बेटी खोले लेकिन दरवाजा मेरा स्टाफ खोलता है. मैं भी इंसान हूं. थक जाता हूं.

ये भी पढ़ें - महागठबंधन में सीट बंटवारे का मामला फंसा, भाकपा माले ने ठुकराया तेजस्वी यादव का ऑफर

पवन सिंह ने आगे कहा कि जो लोग इस मैटर पर मजे ले रहे हैं उनको बता दूं कि फैमिली की जो भी बात होती है. वो कमरे में होती है. कैमरे पर नहीं. बता दें कि ज्योति सिंह 7 अक्टूबर को पवन सिंह से मिलने लखनऊ स्थित उनके घर पर पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया क पवन सिंह के स्टाफ ने उनके साथ अभद्रता की. और बाद में पुलिस भी बुला ली गई.

वीडियो: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और उनकी पत्नी इंस्टाग्राम पर भिड़ गए हैं; पवन सिंह ने कहा...

Advertisement

Advertisement

()