The Lallantop

Jharkhand Assembly Elections Results: झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का रिजल्ट क्या रहा?

Dhanwar Election Results: विधानसभा चुनाव 2019 में धनवार से मरांडी को जीत मिली थी. उन्होंने तब अपनी खुद की पार्टी JVM(P) से चुनाव लड़ा था. उनको 17,550 वोटों से जीत मिली थी. दूसरे नंबर पर भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद सिंह थे.

Advertisement
post-main-image
बाबूलाल मरांडी आगे चल रहे हैं. (फाइल फोटो: PTI)

झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babu Lal Marandi) को धनवार सीट पर जीत मिल गई है. मरांडी झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, यहां सभी 24 राउंड की गिनती हो चुकी है. मरांडी को 35,068 वोटों से जीत मिली है. उनको कुल 1,05,623 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर 70,555 वोटों के साथ JMM के निजाम उद्दीन अंसारी हैं. CPI(ML)L उम्मीदवार राज कुमार यादव को 31,849 वोटों मिले हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

विधानसभा चुनाव 2019 में धनवार से मरांडी को जीत मिली थी. उन्होंने तब अपनी खुद की पार्टी JVM(P) से चुनाव लड़ा था. उनको 17,550 वोटों से जीत मिली थी. दूसरे नंबर पर भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद सिंह थे. CPI(ML)L नेता राज कुमार यादव तब भी तीसरे स्थान पर रहे थे. उनको कुल 32,245 वोट मिले थे.

निजाम उद्दीन अंसारी तब छठे स्थान पर थे. उनको 14,432 वोट मिले थे.

Advertisement
Raj Kumar Yadav and Nizam Uddin Ansari
राज कुमार यादव और निजाम उद्दीन अंसारी. (फाइल फोटो: ECI)
Babu Lal Marandi की राजनीति

11 जनवरी 1958 को जन्मे मरांडी संघ से जुड़े नेता हैं. 1983 में RSS ने उन्हें प्रचार के लिए दुमका भेजा था. इसके बाद 1990 में उन्होंने आधिकारिक रूप से भाजपा जॉइन कर ली. 1991 और 1996 में उन्होंने दुमका सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा और शिबू सोरेन से हार गए. सबसे पहली जीत उन्हें 1998 में मिली. दुमका सीट पर उन्होंने शिबू सोरेन को हरा दिया. अटल बिहारी सरकार में उनको पर्यावरण और वन राज्य मंत्री बनाया गया. 1999 के लोकसभा चुनाव में भी उनको जीत मिली.

नवंबर 2000 में झारखंड राज्य बनने के बाद मरांडी को मुख्यमंत्री बनाया गया. 2004 में उन्हें कोडरमा की लोकसभा सीट से जीत मिली. मई 2006 में उन्होंने भाजपा छोड़ दी और अपनी पार्टी बना ली. नवंबर 2006 में कोडरमा लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उनको निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत मिली. 2009 में उन्होंने अपनी खुद की पार्टी की टिकट पर जीत दर्ज की. 2014 लोकसभा चुनाव में मरांडी दुमका से हार गए थे. 2014 विधानसभा चुनाव में मरांडी को धनवार और गिरिडीह में हार मिली. 2019 के लोकसभा चुनाव में कोडरमा सीट पर मरांडी को हार मिली.

इसके बाद 17 फरवरी 2020 को बाबू लाल मरांडी BJP में शामिल हो गए और जेवीएम का बीजेपी में विलय कर दिया.

Advertisement

वीडियो: पड़ताल: क्या झारखंड चुनाव में बाबूलाल मरांडी ने मोदी की आलोचना की?

Advertisement