बिहार चुनाव अपने जोरों पर है. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. इस कड़ी में बुधवार 15 अक्टूबर को नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने अपनी पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 57 लोगों के नाम हैं, जिन्हें टिकट दिया गया है. इनमें वे 4 सीटें भी हैं, जिन पर चिराग पासवान दावा ठोक रहे थे. अब JDU की पहली लिस्ट ने गठबंधन और चुनाव में दिलचस्प मोड़ ला दिया है. तय फैसलों से अलग राह लेने के JDU के इस फैसले को गठबंधन में ‘फूट’ के तौर पर देखा जा रहा है.
JDU की 57 उम्मीदवारों वाली पहली लिस्ट आई, इन 4 सीटों पर हो गया ‘खेला’, अब चिराग क्या करेंगे?
NDA में शामिल दलों ने उम्मीदवारों को टिकट देना भी शुरू कर दिया है. BJP ने मंगलवार 14 अक्टूबर को अपने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इन्हें रात में सिंबल दिए गए. वहीं, JDU ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने से पहले ही 70 से ज्यादा कैंडिडेट को सिंबल दिया है.


जिन चार सीटों पर JDU और चिराग की पार्टी LJP (Ram Vilas) पर विवाद है वे हैं- सोनबरसा, मोरवा, एकमा और राजगीर. इन चारों सीटों पर JDU का दावा था क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में इन चारों सीट पर JDU के विधायक थे. सोनबरसा सीट से आने वाले विधायक रत्नेश सदा तो राज्य सरकार में मंत्री भी हैं. यही वजह है कि नीतीश की पार्टी इन्हें अपने कोटे की सीट मानती है.
चिराग को नहीं मना पाई BJPलेकिन अंदरखाने BJP ने JDU से इन चारों सीटों को चिराग की पार्टी को देने को कहा था. यह बात जब सामने आई तो जेडीयू ने इस पर एतराज जताया. दिलचस्प बात यह है कि इस सब के बीच चिराग पासवान ने इन चारों सीटों पर अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांट दिए थे. बीजेपी ने चिराग के साथ भी इन चारों सीटों को लेकर कई दौर की बातचीत की. लेकिन चिराग अड़े रहे और ये सीटें जेडीयू को देने के लिए राजी नहीं हुए.

अब इस खटपट के बीच JDU ने अपनी पहली ही लिस्ट में इस चारों विवादित सीटों पर अपने उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया है. सोनबरसा सीट से रत्नेश सदा, मोरवा सीट से विद्यासागर निषाद, एकमा सीट से धूमल सिंह और राजगीर सीट से कौशल किशोर को JDU का उम्मीदवार बनाया गया है.
JDU की पहली लिस्ट में ये बड़े नामवहीं, पहली लिस्ट में शामिल अन्य नामों की बाते करें तो इनमें मंत्री विजय कुमार चौधरी का नाम भी शामिल है. चौधरी को सराय रंजन सीट से टिकट दिया गया है. कई बड़े नाम इस प्रकार हैंः
- आलमनगर सीट से नरेंद्र नारायण यादव
- बिहारीगंज सीट से निरंजन कुमार मेहता
- सिंघेश्वर सीट से रमेश ऋषि देव को टिकट
- मधेपुरा से कविता साहा
- महिषी से गंधेश्वर शाह
- कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार
एनडीए में शामिल दलों ने उम्मीदवारों को टिकट देना भी शुरू कर दिया है. बीजेपी ने मंगलवार 14 अक्टूबर को अपने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इन्हें रात में सिंबल दिए गए. वहीं, जेडीयू ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने से पहले ही 70 से ज्यादा कैंडिडेट को सिंबल दिया है. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने अपने सभी 6 उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बिहार चुनाव में नीतीश कुमार की बढ़ती मुश्किलों का जिम्मेदार कौन, बीजेपी या चिराग?