The Lallantop

Jharkhand Election Results: पूर्व CM रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू का क्या हुआ?

Jamshedpur Election Results: कांग्रेस के अजय कुमार (Ajoy Kumar) के खिलाफ भाजपा की उम्मीदवार रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू (PURNIMA SAHU) 42871 वोटों से जीत चुकी हैं.

Advertisement
post-main-image
भाजपा की उम्मीदवार रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू जीत चुकी हैं. (फ़ोटो/इंडिया टुडे)

Jamshedpur East, Jharkhand Assembly Election Results 2024 Live Updates: जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के अजय कुमार (Ajoy Kumar) के खिलाफ भाजपा की उम्मीदवार रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू (PURNIMA SAHU)  42871 वोटों से जीत चुकी हैं. वहीं स्वतंत्र उम्मीदवार और भाजपा के बागी शिव शंकर सिंह (Shiv Shankar Singh) तीसरे नंबर पर हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

23 नवंबर को हुई चुनाव आयोग की काउंटिंग के मुताबिक (Election commission of India) पूर्णिमा साहू को 1,07,191 वोट मिले हैं. वहीं अजय कुमार 64,320 वोट मिले हैं. 2019 के विधानसभा चुनावों में, निर्दलीय उम्मीदवार सरयू रॉय ने जमशेदपुर पूर्व सीट पर 73,945 वोटों के साथ जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा के रघुवर दास को 58,112 वोट और कांग्रेस के गौरव वल्लभ को 18,976 वोट मिले. वहीं, 2014 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा के रघुवर दास ने 103,427 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. उसके बाद कांग्रेस के आनंद बिहारी दुबे को 33,270 वोट और जेवीएम (पी) के अभय सिंह को 20,815 वोट मिले थे.

भाजपा के दिग्गज नेता और झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास यहां से विधायक बने थे. 2005 से लेकर 2014 तक हुए तीन विधानसभा चुनावों में उन्होंने जीत हासिल की. 2019 के चुनावों में रघुवर दास को भाजपा के बागी सरयू राय ने निर्दलीय से चुनाव लड़कर हराया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर पूर्वी सीट: सीएम रघुवरदास, अपने ही बागी मंत्री सरयू राय से पार न पा सके

जमशेदपुर फेमस क्यों है?

जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र भारत के झारखंड राज्य में जमशेदपुर लोकसभा सीट का हिस्सा बनने वाले प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. जमशेदपुर को झारखंड की इंडस्ट्रियल कैपिटल भी माना जाता है. यहां पर सबसे बड़ी इंडस्ट्रियल कंपनी टाटा स्टील का पहला और सबसे बड़ा स्टील प्लांट है. भारत में सबसे ज्यादा स्टील का निर्माण यहीं होता है.

इसके अलावा, जमशेदपुर में जोजोबेरा (Jojobera) पॉवर प्लांट और एशिया की सबसे बड़ी सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Nuvoco Vistas Corporation Limited) भी है. यह शहर एक औद्योगिक केंद्र के रूप में कार्य करता है. इसकी अपनी टाउनशिप है, जिसे आमतौर पर टेल्को के नाम से जाना जाता है. अपने सिनेमा कल्चर के कारण, जमशेदपुर को अक्सर 'मिनी मुंबई' कहा जाता है. 

Advertisement

वीडियो: झारखंड चुनाव: जमशेदपुर से रघुवर दास के खिलाफ लड़ रहे कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ से बातचीत

Advertisement