The Lallantop

एग्जिट पोल: जानिए फर्स्ट-टाइम वोटर्स ने किस पार्टी को वोट दिया?

इंडिया टुडे -एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल.

Advertisement
post-main-image
फर्स्ट-टाइम वोटर्स किसको जितवा रहे हैं बिहार? (फोटो - इंडिया टुडे)
इंडिया टुडे -एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल आ गया है. बिहार की 243 सीटों के कुल 63,081 लोगों के सैंपल के आधार पर ये एग्जिट पोल जारी किया गया है. जैसा कि चुनावों की कवरेज के दौरान बातचीत में तेजस्वी का बोलबाला था, एग्जिट पोल के नतीजे भी वैसा ही इशारा कर रहे हैं. आइये आपको बताते हैं कि बिहार के युवा वोटर्स और खासकर फर्स्ट-टाइम वोटर्स यानी पहली बार मतदान करने वाले युवाओं का झुकाव किस तरफ रहा है.

जिन्होंने लालू की पीढ़ी नहीं देखी वो तेजस्वी के साथ

नहीं नहीं घबराइए मत, हम किसी शासनकाल की कमियां या खूबियां नहीं बल्कि उम्र के हिसाब से मतदान करने वाले लोगों के आंकड़ों के बारे में बात कर रहे हैं. 2005 के विधानसभा चुनावों में एनडीए ने जीत हासिल की थी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे. उससे पहले लालू प्रसाद यादव और फिर उनकी पत्नी राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री रहीं.
इंडिया टुडे - एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल से मिले आंकड़ों की बात करें तो 2000 के आस-पास जन्म लेने वाले मतदाता जो या तो राजद के शासनकाल में काफी छोटे थे उनका ज़्यादा झुकाव तेजस्वी यादव की तरफ है. आंकड़ों के मुताबिक़ 18 से 25 वर्ष के आयुवर्ग के मतदाताओं में 47 फीसदी लोग चाहते हैं कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें. वहीं इसी आयुवर्ग 34 प्रतिशत लोग एनडीए की सरकार चाहते हैं.
Age Data
(तस्वीर: आज तक)

49 प्रतिशत छात्र तेजस्वी के साथ

एग्जिट पोल के मुताबिक़ 30 प्रतिशत मतदाताओं के लिए बिहार के विधानसभा चुनावों का मुद्दा बेरोज़गारी था. वहीं डेवलपमेन्ट यानी विकास के लिए 42 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. आंकड़ों की बात करें तो 49 प्रतिशत छात्र और 47 प्रतिशत बेरोज़गारों ने तेजस्वी में भरोसा दिखाया है. इसके पीछे उनके 10 लाख रोज़गार जैसे चुनावी वादों की सफलता भी कही जा सकती है. एनडीए की बात करें तो 35 प्रतिशत बेरोज़गार और 33 प्रतिशत छात्र उनके समर्थन में हैं.
पेशा डाटा
(तस्वीर: आज तक)

शिक्षा के आधार पर बात करें तो महागठबंधन को पसंद करने वाले वोटरों में 42 प्रतिशत वोटर 10वीं पास, 43 प्रतिशत वोटर ग्रेजुएट और करीब 43 प्रतिशत वोटर प्रोफेशनल डिग्री लिए हुए हैं. एनडीए के साथ 42 प्रतिशत 10वीं पास वोटर, 38 प्रतिशत ग्रेजुएट वोटर और प्रोफेशनल डिग्री लिए करीब 41 प्रतिशत वोटर हैं.
शिक्षा डाटा1
(तस्वीर: आज तक)

प्रवासी मज़दूरों का भी राजद में भरोसा अधिक

लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मज़दूरों और उनकी समस्याओं को लेकर बहस खड़ी हो गयी थी. उसी वक़्त कहा गया था कि प्रवासी मज़दूर बिहार विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाएंगे. बिहार के कई युवाओं को मज़दूरी करने दिल्ली मुंबई जैसी जगहों पर जाना पड़ता है और युवा वोटरों में उनकी संख्या भी अहम स्थान रखती है. इंडिया टुडे - एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक़ करीब 37 प्रतिशत प्रवासी मज़दूर एनडीए की सरकार चाहते हैं तो वहीं 44 प्रतिशत का झुकाव महागठबंधन की सरकार की ओर है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement