गुजरात की मोरबी (Morbi) विधानसभा सीट पर भाजपा (BJP) जीत गई है. वही मोरबी, जहां पुल टूटने के बाद BJP की राह मुश्किल हो सकती थी. लेकिन यहां BJP के कांतिलाल अमृतिया (Kantilal Amrutiya) को 1 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं. इस सीट पर कांग्रेस के जयंतिलाल जेराजभाई पटेल दूसरे नंबर पर रहे. कांतिलाल अमृतिया ने जेराजभाई को 62 हजार से अधिक वोटों से हराया है.
गुजरात चुनाव 2022: पुल टूटने वाले मोरबी में ये नतीजा देख पूरा गुजरात दंग रह गया!
BJP के कांतिलाल अमृतिया को 1 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement