The Lallantop

Delhi Exit Poll 2024: क्या इस बार क्लीन स्वीप नहीं कर पाएगी BJP? मनोज तिवारी का क्या होगा?

भाजपा को दिल्ली में 54 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 19 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
NDA गठबंधन दिल्ली में 54 फीसदी वोट शेयर हासिल कर सकता है. (फोटो- इंडिया टुडे)

लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के आंकड़े आ गए हैं (Exit Poll Lok Sabha Election 2024). अलग-अलग सीटों में चुनाव परिणाम को लेकर अनुमान सामने आ रहे हैं. इंडिया टुडे - Axis My India के सर्वे के मुताबिक नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली की सीट पर भाजपा के मनोज तिवारी कांग्रेस के कन्हैया कुमार के मुकाबले सीट काफी मजबूत दिख रहे हैं. हालांकि इस बार हो सकता है कि बीजेपी दिल्ली की सातों सीटों पर क्लीन स्वीप ना कर पाए. पोल के मुताबिक बीजेपी को एक सीट का नुकसान हो सकता है. यानी INDIA गठबंधन को 0-1 से एक सीट मिल सकती है.

Advertisement

इंडिया टुडे - Axis My India के आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में भाजपा को बड़ा बहुमत मिलता दिख रहा है. सत्तारूढ़ दल को दिल्ली में 54 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 19 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) का अनुमानित वोट शेयर 25 फीसदी के लगभग रह सकता है.

सर्वे के मुताबिक NDA गठबंधन दिल्ली में 54 फीसदी वोट शेयर हासिल कर सकता है. इसमें पिछली बार के मुकाबले 3 फीसदी तक की कमी आ सकती है. INDIA गठबंधन को 44 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. अन्य को दिल्ली में 2 फीसदी के लगभग वोट शेयर मिल सकता है.

Advertisement
पिछले चुनावों में क्या हुआ?

- 2019 लोकसभा चुनाव में क्या हुआ?

2019 के चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सीटें जीती थीं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पार्टी 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीती थी. मनोज तिवारी को 53.86 फीसदी वोट मिले थे. उनको कुल 7 लाख 87 हजार 799 वोट मिले. वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी शीला दीक्षित को 28.83 फीसदी वोट मिले. उनको 4 लाख 21 हजार 697 वोट मिले. वहीं आम आदमी पार्टी को केवल 13.05 फीसदी वोट मिले थे.

- 2014 लोकसभा चुनाव में क्या हुआ?

Advertisement

2014 में ‘मोदी लहर’ की शुरुआत हुई. बीजेपी ने भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी को सीट के लिए चुना. उन्होंने पार्टी को निराश नहीं किया. चुनाव जीते. 45.38 फीसदी वोट हासिल किए. तिवारी को कुल 5 लाख 96 हजार 125 वोट मिले थे. आम आदमी पार्टी ने प्रोफेसर आनंद कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया था. उनको 34.41 फीसदी वोट मिले थे. नंबर में बात करें तो कुल 4 लाख 52 हजार 41 वोट. माने मनोज तिवारी ने आनंद कुमार को 1 लाख 44 हजार 84 वोटों से हराया था.

वीडियो: मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार पर क्या बोली दिल्ली की पब्लिक?

Advertisement