दिल्ली चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) में इलेक्शन कैंपेन के आखिरी दिन पुलिस ने मुख्यमंत्री दफ्तर में काम करने वाले एक शख्स को 5 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा है. गिरफ्तार हुए शख्स का नाम गौरव है. और वो मुख्यमंत्री दफ्तर में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के तौर पर काम करता है. एक प्राइवेट कार की जांच के दौरान ये कैश बरामद हुआ. कार के साथ एक सरकारी ड्राइवर भी था. पुलिस उसकी भूमिका की जांच कर रही है. बीजेपी ने इसको लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है. वहीं आप ने इस मामले को 'प्लांटेड' बताया है.
दिल्ली की सीएम आतिशी के ऑफिस में काम करने वाले के पास 5 लाख कैश बरामद, AAP ने बताया प्लांटेड
Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए Voting शुरू हो चुकी है. वोटिंग से पहले की रात Delhi Police ने मुख्यमंत्री Atishi के ऑफिस में काम करने वाले एक शख्स को 5 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने कैश पकड़े जाने के मामले को प्लांटेड बताया है. पार्टी की तरफ से कहा गया कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने साफ कहा है कि ये उसके खुद के पैसे हैं. जहां सच में पैसे बांटे जा रहे हैं, वहां दिल्ली पुलिस को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. आजतक से बातचीत में दिल्ली की सीएम आतिशी ने बताया,
उनके ऑफिस स्टाफ के पास पैसे मिलने के सवाल पर कहा, वहां कई कार्यकर्ता काम करते हैं. उसके बारे में देखेंगे.
आतिशी ने आगे दावा किया कि गोविंदपुरी इलाके के नेहरू कैंप में पैसा और शराब बांटा जा रहा था. जिसे उन्होंने पकड़ा है. इस दौरान उनके साथ आप के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. जोकि लगातार नारेबाजी कर रहे थे. दिल्ली पुलिस ने उनके दावे को खारिज किया है.
AAP के ऑफिस स्टाफ से पैसे बरामद होने को लेकर बीजेपी ने दिल्ली की सीएम पर निशाना साधा है. दिल्ली बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा,
आतिशी मार्लेना का PA 5 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा गया. खुलेआम पैसे बटवा रही हैं, मार्लेना जी, और दूसरे प्रदेश के लोगों को बुला रखा है अपनी विधानसभा में. और कल नौटंकी करने के लिए इल्जाम लगा रही थी कि कालका विधानसभा में बाहर के लोग क्यों हैं
पकड़े गए दो लोगों में एक गौरव ने बताया कि वह 5 लाख रुपये लेकर अपने घर जा रहा था. और वह सीएम आतिशी के ऑफिस में काम करता है. गौरव ने आगे बताया कि ये कैश उसी का है. और उसके पास इसका सबूत भी है, जो वह पुलिस को दिखा सकता है. चुनाव आचार संहिता के दौरान कोई भी शख्स 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर यात्रा करता है तो उसे पैसों के स्रोत की जानकारी देनी होगी.
दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग जारीदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. दिल्ली की कालकाजी सीट से कांग्रेस कैंडिडेट अलका लांबा ने वोट डाल दिया है. इस सीट पर उनका मुकाबला दिल्ली की सीएम और आप उम्मीदवार आतिशी और BJP के रमेश बिधुड़ी से है. उनके अलावा दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी अपना वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी.
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा बीजेपी आमने सामनेमिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग शुरू होते ही बीजेपी और सपा ने एक दूसरे पर निष्पक्ष चुनाव में बाधा डालने के आरोप लगाए हैं. सपा की ओर से दावा किया गया कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 105, 106, 107, 108 और 212 पर पीठासीन अधिकारी समाजवादी पार्टी का एजेंट नहीं बनने दे रहे हैं. वहीं बीजेपी ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद पर वोटर्स को धमकाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें - दिल्ली चुनाव: 'साफ राजनीति वाले शीश महल में...', राहुल का केजरीवाल पर तीखा हमला
मिल्कीपुर सीट फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. इस सीट पर सपा ने उनके बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने चंद्रभानू पासवान पर दांव चला है.
वीडियो: अरविंद केजरीवाल का नाम आते ही कनॉट प्लेस में लड़कों से भिड़ गई ये लड़की, पुलिस भी आ गई!