The Lallantop

'BJP-कांग्रेस मिलकर AAP को रोकना चाहते हैं... ' उपराज्यपाल के जांच के आदेश पर बोले केजरीवाल

Sandeep Dikshit की शिकायत के बाद Delhi के LG ने जांच के आदेश दिए हैं. Arvind Kejriwal ने भी इस मामले पर पलटवार किया है. क्या है ये पूरा मामला?

Advertisement
post-main-image
दिल्ली के LG ने जांच के आदेश दिए हैं. (फाइल फोटो: PTI)

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ‘महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. इसके लिए 13 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया. इसके बाद से ही इस घोषणा पर बवाल हो गया है. अब दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना (VK Saxena) ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

LG ने डिवीजनल कमिश्नर से जांच करने को कहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की जांच की जाएगी कि कैसे गैर सरकारी लोग, व्यक्तियों का निजी डेटा इकट्ठा कर रहे हैं. ये भी कहा गया है कि उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए जो लाभ देने की आड़ में डेटा की गोपनीयता भंग कर रहे हैं. LG ने तीन दिनों में जांच की रिपोर्ट मांगी है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के मुख्य सचिव और डिवीजनल कमिश्नर को अलग-अलग लिखी चिट्ठियों में LG ने तीन बातों को हाईलाइट किया. पहली बात- 2100 रुपये वाली आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना की जांच. दूसरी बात- कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया था कि पंजाब की खुफिया पुलिस उनके घर तक पहुंची. तीसरी बात- पंजाब से दिल्ली चुनाव के लिए पैसे ट्रांसफर किए गए हैं.

Advertisement
Sandeep Dikshit ने की थी शिकायत

इससे पहले कांग्रेस नेता और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने LG से इस रजिस्ट्रेशन की जांच की मांग की थी. अरविंद केजरीवाल भी नई दिल्ली सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं. LG के प्रधान सचिव ने इस मामले में एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि दीक्षित ने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार के खुफिया पुलिसकर्मी केजरीवाल के आवास पर आते रहे हैं. उनकी गाड़ियां अक्सर उनके आवास के बाहर दिख जाती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि केजरीवाल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित कर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में रुकावट डालने की कोशिश कर रहे हैं.

Arvind Kejriwal ने क्या जवाब दिया?

अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर कहा,

“लाखों लोगों ने महिला सम्मान कार्ड और संजीवनी योजना के लिए पंजीकरण कराया है. कई भाजपा नेताओं ने मुझे फोन करके कहा- हमारे लिए चुनाव खत्म हो गए हैं. इसके बाद उन्होंने इन कैंप पर हमला करना शुरू कर दिया. उन्होंने हमारे कैंप में गुंडे भेजे. उन्होंने दिल्ली पुलिस को कैंप में भेजा, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को रोकने के लिए कहा.”

Advertisement

केजरीवाल ने इस मामले की जांच को लेकर कहा,

“आप क्या जांच करेंगे? जांच करने के लिए क्या है? ये योजनाएं लागू नहीं हुई हैं, यह चुनावी वादा है. हमने कहा है- हम चुनाव के बाद इन योजनाओं को शुरू करेंगे. भाजपा में हिम्मत नहीं है, इसलिए उसने कांग्रेस के संदीप दीक्षित से शिकायत दर्ज कराने को कहा. कांग्रेस और भाजपा मिलकर AAP को रोकने का काम कर रहे हैं. LG जो चाहें कह सकते हैं.”

अखबारों में निकला था पब्लिक नोटिस

केजरीवाल की संजीवनी और महिला सम्मान योजना की घोषणा के बाद दिल्ली सरकार के दो विभागों ने अखबारों में नोटिस निकाल कर लोगों को सचेत किया था. महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कहा था कि ये योजनाएं फिलहाल लागू नहीं हुई हैं. इस तरह की किसी भी योजना को लेकर रजिस्ट्रेशन ना करें. इसको लेकर दिल्ली यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी.

इसके बाद केजरीवाल ने भी पलटवार किया था और कहा था कि वो इस नोटिस के लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा था कि ये सब दिल्ली के LG के कारण हो रहा है. भाजपा ने इन योजनाओं को लेकर AAP पर लोगों को गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल के विरोध के बाद भी प्रवेश वर्मा बांट रहे हैं पैसे, महिलाओं की लाइन लगी है

फरवरी महीने में दिल्ली विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं. AAP ने सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं कांग्रेस ने भी 21 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. भाजपा ने अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.

वीडियो: अरविंद केजरीवाल को 'एंटी-नेशनल' कहने पर भड़की AAP, अजय माकन पर एक्शन की मांग

Advertisement