The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • BJP Leader Parvesh Verma Distributing Money to Women of New Delhi Assembly Arvind Kejriwal

केजरीवाल के विरोध के बाद भी प्रवेश वर्मा बांट रहे हैं पैसे, महिलाओं की लाइन लगी है

Parvesh Verma: जानकार बता रहे हैं कि प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से टिकट पाने की कोशिश कर रहे हैं. इस सीट से Arvind Kejriwal चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला पूर्व CM और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के बेटे Sandeep Dikshit से होना है.

Advertisement
Parvesh Verma Controversy
प्रवेश वर्मा के घर के बाहर पहुंची महिलाएं और पुलिस की सुरक्षा. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
26 दिसंबर 2024 (Published: 02:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली की राजनीति में महिलाओं को पैसे देने या ऐसी घोषणा करने की चर्चा तेज है. एक तरफ केजरीवाल की ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ जैसी घोषणा के लिए उन पर भ्रामक जानकारी देने के आरोप लगे. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने तो पैसे बांटना शुरू भी कर दिया. AAP ने इस पर आपत्ति भी जताई. खबर है कि वर्मा ने पैसे बांटना जारी रखा है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि वो अपने पिता की एक पुरानी संस्था के तहत महिलाओं की सहायता कर रहे हैं. 

इंडिया टुडे से जुड़े राम किंकर सिंह की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवेश वर्मा के घर के बाहर दूसरे दिन भी महिलाएं पैसे लेने पहुंची हैं. रिपोर्ट है कि महिलाओं से लाडली कार्ड के बारे में पूछकर उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कुछ AAP नेता प्रोटेस्ट करने, वर्मा के आवास पर पहुंच सकते हैं. इस कारण से वहां पुलिस की एक टुकड़ी को तैनात किया गया है.

25 दिसंबर को इस मामले को दिल्ली CM आतिशी, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और AAP सांसद संजय सिंह जैसे नेताओं ने उठाया था. उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग की थी. इसके बाद वर्मा ने कहा था,

“मैं ये घोषणा करता हूं कि चाहे कितना भी शोरगुल और हंगामा क्यों न हो, मैं हर व्यक्ति की सहायता करने के अपने मिशन पर अडिग रहूंगा. नई दिल्ली की हर जरूरतमंद महिला को मेरा ये वादा है. आपको ये सहायता हर परिस्थिति में और बिना किसी बाधा के प्राप्त होगी. पेंशन की जरूरतों से लेकर नौकरी की जरूरतों तक, उनके भाई और बेटे, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमेशा काम कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: AAP की योजनाओं के खिलाफ दिल्ली सरकार के विभागों ने निकाले नोटिस, तुरंत जवाब भी मिल गया

प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के बड़े नेता रहे साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. वेस्ट दिल्ली की लोकसभा सीट से उनको 2014 और 2019 में भाजपा के टिकट पर जीत मिली थी. जानकार बता रहे हैं कि इस बार वो नई दिल्ली विधानसभा सीट से टिकट पाने का प्रयास कर रहे हैं. इस सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला पूर्व CM और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित से होना है.

Arvind Kejriwal पर क्या आरोप लगे हैं?

केजरीवाल की ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ जैसी घोषणा के लिए दिल्ली सरकार के दो विभागों ने अखबारों में नोटिस निकाल कर लोगों को सचेत किया था. महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि ये योजनाएं फिलहाल लागू नहीं हुई हैं. इस तरह की किसी भी योजना को लेकर रजिस्ट्रेशन ना करें. इसको लेकर दिल्ली यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई. 

इसके बाद केजरीवाल ने भी पलटवार किया और कहा कि वो इस नोटिस के लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रावाई करेंगे. उन्होंने कहा कि ये सब दिल्ली के LG के कारण हो रहा है.

वीडियो: भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के अरविंद केजरीवालl पर बिगड़े बोल, AAP नेता भड़क गए

Advertisement