The Lallantop

BJP तो जीती, लेकिन उसके साथी नीतीश कुमार और चिराग पासवान की पार्टी का क्या हुआ?

Delhi Assembly Election Result: बुराड़ी सीट पर Nitish Kumar ने शैलेंद्र कुमार को टिकट दिया था. देवली सीट पर Chirag Paswan ने दीपक तनवार को चुनावी मैदान में उतारा था.

post-main-image
भाजपा ने दिल्ली में JDU और लोजपा (रामविलास) को एक-एक सीट दिया था. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने कुछ गठबंधन के साथियों का भी ध्यान रखा. दिल्ली के पूर्वांचली वोटर्स को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बिहार के दो दलों को एक-एक सीट दिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU को बुराड़ी की सीट दी गई. ऐसे ही चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को देवली की सीट दी गई.

Deoli Assembly Constituency

देवली सीट पर लोजपा ने दीपक तंवर को चुनावी मैदान में उतारा था. इस सीट पर सभी 21 राउंड की गिनती के बाद तंवर, वोटों के बड़े अंतर से हार गए हैं. 50209 वोटों के साथ वो दूसरे स्थान पर रहे. इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार प्रेम चौहान को 36680 वोटों से जीत मिली है. उनको कुल 86889 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार राजेश चौहान को मात्र 12211 वोट मिले हैं.

ये भी पढ़ें: नतीजों से पहले बीजेपी से 15 करोड़ का ऑफर मिलने की बात करने वाले मुकेश अहलावत का क्या हुआ?

2020 के चुनाव में भी देवली से AAP को ही जीत मिली थी. प्रकाश जरवाल 40173 वोटों के अंतर से देवली के विधायक बने थे. भाजपा के अरविंद कुमार 52402 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे.

Deoli and Burari Candidate
दीपक तनवार और शैलेंद्र कुमार. (फाइल फोटो: चुनाव आयोग)
Burari Assembly Constituency

बुराड़ी सीट पर JDU ने शैलेंद्र कुमार को टिकट दिया था. सभी 25 राउंड गिनती के बाद शैलेंद्र 20601 वोटों से चुनाव हार गए हैं. 100580 वोटों के साथ वो दूसरे स्थान पर हैं. इस सीट पर AAP उम्मीदवार संजीव झा को जीत मिली है. उनको कुल 121181 वोट मिले हैं. कांग्रेस उम्मीदवार मंगेश त्यागी को मात्र 19920 वोट मिले हैं.

पिछले चुनाव में भी इस सीट पर संजीव झा और शैलेंद्र कुमार के बीच ही मुकाबला हुआ था. संजीव ने 88158 वोटों के भारी अंतर से शैलेंद्र कुमार को हराया था. संजीव झा को कुल 139598 वोट और शैलेंद्र को कुल 51440 वोट मिले थे.

अन्य नेताओं के मामले में आम आदमी के लगभग सभी बड़े नेताओं की हार हो गई है. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज और शकूर बस्ती से सत्येंद्र जैन चुनाव हार गए हैं. कालकाजी सीट से मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव जीत गई हैं. 27 सालों के बाद दिल्ली में भाजपा को बहुमत मिला है.

वीडियो: दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल, AAP की हार पर क्या कहा?