The Lallantop

कांग्रेस और आप पर उमर अब्दुल्ला का निशाना, "और लड़ो आपस में,जी भर कर लड़ो, खत्म कर दो एक दूसरे को..."

Delhi Assembly Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरु हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में BJP बहुमत की ओर बढ़ती हुई दिख रही है. इस बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक मीम के जरिए AAP और कांग्रेस पर निशाना साधा है.

Advertisement
post-main-image
उमर अब्दुल्ला ने एक मीम के जरिए आप और कांग्रेस को निशाने पर लिया है. (इंडिया टुडे)

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. राज्य में बीजेपी सत्ता के 27 साल का वनवास खत्म करती दिख रही है. इन चुनावों पर अब राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आनी शुरु हो गई है. इन नतीजों को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) की मजेदार प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक मीम के सहारे 'इंडिया गठबंधन' पर निशाना साधा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

महाभारत की पौराणिक कथा के मुताबिक दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ था. और यहां पांडवों और कौरवों का शासन था. उमर अब्दुल्ला ने आप और कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए पौराणिक आख्यान का सहारा लिया है. कोविड के दौरान दूरदर्शन पर दोबारा महाभारत का प्रसारण शुरु हुआ था. इस दौरान महाभारत के एक किरदार वेद व्यास से जुड़ा एक मीम बहुत वायरल हुआ था. जिसमें वो पांडवों और कौरवों से कहते हैं, 

और लड़ो आपस में.. जी भर कर लड़ो.. समाप्त कर दो एक दूसरे को.

Advertisement
rftrtgggt
एक्स ग्रैब

इंद्रप्रस्थ के चुनावी रण में किस्मत आजमा रहे कांग्रेस और आप पर उमर अब्दुल्ला ने महाभारत की कथा से जुड़े मीम के जरिए निशाना साधा है. जोकि लोकसभा चुनाव के दौरान एक दूसरे के गठबंधन सहयोगी थे. लेकिन इस बार दोनों दलों में आपसी सहमति नहीं बन पाई. जिसके चलते दोनों अलग-अलग चुनाव लड़े थे. चुनावी कैंपेन के दौरान राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा था. चुनावी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कई सीटों पर आप और कांग्रेस के बीच वोटों के बंटवारा का सीधा फायदा बीजेपी को मिलता दिख रहा है.

उमर अब्दुल्ला इससे पहले भी इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद 'INDIA' गठबंधन की कोई भी बैठक नहीं होने को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा,

बदकिस्मती ये है कि 'INDIA' ब्लॉक की कोई मीटिंग नहीं बुलाई जा रही है. तो इसमें लीडरशिप और एजेंडे को लेकर या हम साथ रहेंगे या नहीं, इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं है.

Advertisement

चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक के रुझानों में बीजेपी 41 और आप 27 सीटों पर आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अब आगे हो गए हैं. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: जम्मू कश्मीर के सीएम बने उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को क्या कहा?

Advertisement