The Lallantop

'BJP उम्मीदवार ने खड़गे को जान से मारने की साजिश रची', कांग्रेस ने ऑडियो जारी कर बड़ा आरोप लगाया

जिस बीजेपी उम्मीदवार पर आरोप लगा, उसके खिलाफ 40 केस दर्ज हैं.

Advertisement
post-main-image
खड़गे के बेटे प्रियांक के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार हैं मणिकांत राठौड़ (फोटो- पीटीआई/फेसबुक)

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से ठीक चार दिन पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस ने 6 मई को बीजेपी के एक उम्मीदवार का कथित ऑडियो जारी किया. ये ऑडियो कन्नड़ में है. कांग्रेस ने दावा किया कि चित्तापुर से बीजेपी उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उनकी पत्नी और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की साजिश रची है. चित्तापुर से मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रियांक खड़गे कांग्रेस विधायक हैं.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने आरोप लगाया कि हार का सामना कर रही भाजपा अब "कत्ल" पर उतर आई है. सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 

"BJP उम्मीदवार का ऑडियो आया है, उसमें साफ तौर पर वो ना सिर्फ खड़गे जी और उनके परिवार के लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं बल्कि उनके परिवार का सफाया करने की बात कर रहे हैं. ये एक डिजाइन है. क्योंकि भाजपा को ये पच नहीं पा रहा है कि दलित समाज का एक व्यक्ति कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर कैसे पहुंच गया."

Advertisement
बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ 40 केस

मणिकांत राठौड़ भले पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन इस क्षेत्र में वे काफी चर्चित हैं. वजह है उनका आपराधिक रिकॉर्ड. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, राठौड़ के खिलाफ एक या दो नहीं बल्कि 40 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. हत्या का प्रयास, ड्रग्स, हथियारों को अवैध तरीके से रखने, अन्ना भाग्य राइस का अवैध व्यापार जैसे कई मामले हैं. अभी तक उन्हें तीन मामलों में सजा हो चुकी है. एक साल जेल में भी रहकर आ चुके हैं. बाकी मामलों में उन्हें फिलहाल जमानत मिली हुई है.

द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियांक खड़गे को धमकी देने के कारण पिछले साल नवंबर में मणिकांत राठौड़ को गिरफ्तार भी किया गया था. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राठौड़ ने खुलेआम प्रियांग खड़गे को जान से मारने की बात कही थी.

रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2022 में राठौड़ ने मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियांक खड़गे के खिलाफ लोकायुक्त में एक शिकायत दर्ज करवाई थी. कहा था कि खड़गे ने बीआर अंबेडकर स्मारक कल्याण मंडप निर्माण के लिए आवंटित 37 हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन का गलत इस्तेमाल किया. और अवैध तरीके से इसे अपने संगठन कर्नाटक पीपल्स एजुकेशन सोसायटी के कामों के लिए इस्तेमाल किया. इस सोसायटी की देखरेख अब मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण दोडमनी करते हैं.

Advertisement
पूरे मामले की जांच करेंगे- बोम्मई

हालांकि मणिकांत राठौड़ ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में राठौड़ ने दावा किया कि वायरल ऑडियो क्लिप फेक है. कांग्रेस हार के डर से आधारहीन आरोप लगा रही है.

वहीं कांग्रेस के इन आरोपों पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से लेंगे. ANI से बात करते हुए बोम्मई ने कहा कि हम इसकी जांच करेंगे, कानून इस मामले में अपना काम करेगा.

वीडियो: सुर्खियां: कर्नाटक चुनाव की राजनीति बजरंग दल से बजरंग बली तक कैसे पहुंची?

Advertisement