The Lallantop

बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर 5 करोड़ रुपये बांटने का आरोप, BVA कार्यकर्ताओं ने होटल घेर लिया

Maharashtra Assembly Elections: भाजपा नेता Vinod Tawde ने इन आरोपों से इनकार किया है. और कहा है कि पुलिस इस मामले की जांच करेगी और जांच में पता चलेगा कि तथ्य क्या हैं?

Advertisement
post-main-image
विनोद तावड़े को बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया है.
author-image
अभिजीत करंडे

महाराष्ट्र के नालासोपारा में बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. मुंबई के एक होटल में तावड़े को BVA के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया था. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. चुनाव प्रचार का समय खत्म हो गया है. नालासोपारा की सीट से हितेंद्र ठाकुर (Hitendra Thakur) के बेटे क्षितिज ठाकुर चुनावी मैदान मे हैं. हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया है कि विनोद तावड़े पैसे बांटने के उद्देश्य से 5 करोड़ रुपये लेकर होटल पहुंचे थे. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हालांकि, भाजपा नेता विनोद तावड़े और विधायक अतुल भातखलकर ने इन आरोपों से इनकार किया है. और कहा है कि पुलिस इस मामले की जांच करेगी और जांच में पता चलेगा कि तथ्य क्या हैं?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, विवांता होटल के पास बड़ी संख्या में BVA के कार्यकर्ता जमा हो गए थे. हंगामा करते हुए होटल को घेर लिया गया था. होटल के पास भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई थी. मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे थे. रिपोर्ट है कि तावड़े के पास से दो डायरी बरामद की गई हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: "पैंगबर की इज्जत के लिए किसी की जाति जरूरी नहीं" फिर से सुर्खियों में हैं स्वरा भास्कर

वसई के विधायक हितेंद्र ठाकुर और नालासोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर भी होटल पहुंचे थे. हितेंद्र ठाकुर ने एक मराठी न्यूज चैनल से बात करते हुए दावा किया है कि तावड़े ने उनको फोन करके यहां से बचाने की विनती की थी. और माफी भी मांगी थी.

नालासोपारा की विधानसभा सीट से भाजपा ने राजन नाईक को चुनावी मैदान में उतारा है.

Advertisement

कांग्रेस नेता टीएस देव सिंह ने इस घटना को लेकर एक X पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है,

“भाजपा नेता विनोद तावड़े का वोटर्स को नकद राशि बांटना लोकतंत्र पर एक खुला हमला है. ये सिर्फ एक अकेली घटना नहीं है- ये स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों को कमजोर करने के भाजपा के प्रयासों को दिखाता है. वोटों की खरीद-फरोख्त का सहारा लेकर, भाजपा ने दिखा दिया है कि उसे अपनी आने वाली हार का आभास हो गया है. ये पार्टी सिर्फ भ्रष्ट आचरण पर पनपती है, जनता के भरोसे को छोड़कर पावर को प्राथमिकता देती है. हम चुनाव आयोग से तत्काल, कठोर कार्रवाई करने की मांग करते हैं. इससे कम कुछ भी लोगों के जनादेश के साथ विश्वासघात होगा. क्या भाजपा जवाब देगी? वो अपने राजनीतिक लाभ के लिए लोकतंत्र का अपमान कब तक करते रहेंगे?”

Vinod Tawde का जवाब

BJP नेता विनोद तावड़े ने भी इस घटना को लेकर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने X पर लिखा है,

“नालासोपारा में कल मतदान के संदर्भ में आचार संहिता के सही ढंग से पालन के ऊपर एक बैठक का आयोजन किया गया था. जहां बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने आकर हंगामा शुरू कर दिया. महायुति को मिल रहे अपार समर्थन से हताश विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगाकर इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है. चुनाव आयोग इस मामले में निष्पक्ष जांच करे, ये मेरा भी आग्रह है.”

Vinod Tawde
विनोद तावड़े का X पोस्ट.
Election Commission ने क्या कहा?

महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी किरण कुलकर्णी ने न्यूज एजेंसी ANI को इस बारे में बताया, 

"नालासोपारा में सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. आचार संहिता के अनुपालन के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा. फ्लाइंग स्क्वायड ने परिसर का जायजा लिया और कुछ जब्ती भी की. संबंधित अधिनियमों के तहत FIR दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. सब कुछ नियंत्रण में है. जो कोई भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कानून और नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी..."

Uddhav Thackeray का बयान

INDIA गठबंधन में शामिल शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस घटना पर बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि जब वो मां तुलजाभवानी के दर्शन के लिए गए थे तब चुनाव आयोग ने उनका बैग चेक किया था. लेकिन उनको कुछ मिला नहीं. अब पता चला है कि विनोद तावड़े के बैग से पैसे मिले हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले अनिल देशमुख के ऊपर जो हमला हुआ, उसके लिए पत्थर कहां से आए? इसकी भी जांच होनी चाहिए. 

वीडियो: महाराष्ट्र चुनाव 2024: लल्लनटॉप की टीम जनता की नब्ज टटोलने पहुंची छत्रपति संभाजी नगर के छात्रों के बीच

Advertisement