चुनाव आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान के साथ ही बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सियासी दलों के बीच जुबानी जंग तो पहले से चल ही रही थी. अब तारीखों के ऐलान के बाद नारों की जंग भी शुरू हो गई. पार्टियां नारों से एक दूसरे पर निशाना साधने की कोशिश कर रही हैं. भाजपा ने अपनी सत्ता में वापसी का नारा दिया तो जवाब में लालू ने भी चुनाव के बाद NDA की विदाई की दावा करते हुए तुकबंदी कर डाली.
NDA के 25 से 30 के जवाब में लालू का 9-दो-11, बिहार चुनाव में छिड़ी नारों की जंग
Bihar Assembly Election 2025: इस बार के बिहार चुनाव में नारों की भी खूब गूंज रहने वाली है. मंगलवार को इसकी एक बानगी देखने को मिली, जब बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के नारे का जवाब लालू यादव ने अपने अंदाज में दिया.


सोमवार को चुनाव की तारीखें जारी होने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा ने नया नारा देते हुए कहा- '25 से 30, हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश'. उनके इस नारे ने खूब सुर्खियां बटोरीं. ऐसे में राजद सुप्रीमो लालू यादव भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा- छह और ग्यारह, NDA नौ दो ग्यारह.
यहां छह और ग्यारह से मतलब है बिहार चुनाव की तारीखों का. मालूम हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण की वोटिंग 6 नवमबर को होगी. वहीं 11 नवंबर को दूसके चरण का मतदान होगा. इसके बाद 14 नवंबर को नतीजों की घोषणा होगी. लालू का इशारा इन्हीं तारीखों की तरफ था कि 6 और 11 को जनता वोट डालकर NDA की विदाई कर देगी. यानी उन्हें नौ दो ग्यारह कर देगी.
भाजपा ने दिए कई नारेभाजपा ने तो अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स में एक के बाद एक नारों की झड़ी लगा दी. पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए कई नारे दिए और दावा किया कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए सरकार बनने जा रही है. BJP ने एक पोस्ट नें लिखा कि रण में गूंज रहा है नारा, NDA पर है विश्वास हमारा. पूरा बिहार कह रहा है, फिर एक बार, NDA सरकार. वहीं पार्टी ने एक और नारा दिया कि इस चुनाव कहे बिहार, फिर से NDA सरकार. क्योंकि NDA का काम है दमदार. भाजपा ने तीसरा नारा देते हुए लिखा कि NDA ने किया अभूतपूर्व काम, विकास की राह पर तेज़ी से बढ़ रहा बिहार, इसलिए 14 नवंबर को फिर से आ रही है NDA सरकार.
यह भी पढ़ें- बिहार में कितने घुसपैठिए? आधार से कितने लोग जुड़े? CEC ज्ञानेश कुमार के जवाब सवाल बन गए
युवाओं पर भी फोकसभाजपा ने बिहार के युवाओं को लेकर भी एक नारा दिया. उसने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि बिहार की युवा शक्ति की पुकार, जनता का फैसला तय - 14 नवंबर को फिर से NDA सरकार. वहीं चुनाव की तारीखों पर नारा देते हुए पार्टी ने लिखा कि 6 और 11 नवंबर, तय करेगा बिहार - फिर से NDA, फिर से सुशासन और विकास. एक अन्य नारे में भाजपा ने 6 अक्टूबर को लिखा कि जनता का विश्वास, फिर से NDA सरकार. बस 39 दिन का है इंतज़ार, थमेगी नहीं विकास की रफ्तार.
वीडियो: राजधानी: BJP की मीटिंग में PK के नाम पर भड़के बिहार सरकार के सीनियर मंत्री