Bihar Election Results 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एक बार फिर NDA बहुमत की तरफ बढ़ रही है. BJP ने अभी तक 57 सीटें जीत ली हैं. पार्टी 33 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं JDU ने 36 सीटें जीत ली हैं, और पार्टी 48 सीटों पर लीड कर रही है. NDA की इस परफॉर्मेंस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने BJP हेडक्वार्टर से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास... बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया.”
Bihar Election Results: पीएम मोदी बोले, "बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया"
Bihar Election 2025 में NDA की प्रचंड जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने BJP हेडक्वार्टर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, “हम NDA के लोग, हम तो जनता जनार्दन के सेवक हैं... फिर एक बार NDA सरकार.”


पीएम मोदी ने कहा,
“हम NDA के लोग, हम तो जनता जनार्दन के सेवक हैं. हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं, और हम तो जनता जनार्दन का दिल चुरा कर बैठे हुए हैं, इसलिए आज बिहार ने बता दिया है — फिर एक बार NDA सरकार.”
पीएम मोदी ने आगे कहा,
“जब मैं जंगलराज और कट्टा सरकार की बात करता था, तो राजद पार्टी कोई आपत्ति नहीं करती थी. पर इससे कांग्रेस बेचैन हो जाती थी. आज मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि कट्टा सरकार बिहार में कभी वापस नहीं आएगी.”
पीएम ने कहा कि बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है. बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है. वो बोले,
“मैंने चुनाव प्रचार के दौरान, बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग का आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मैंने बिहार के लोगों से एनडीए को प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह किया था, बिहार की जनता ने मेरा ये आग्रह भी माना.”

पीएम मोदी ने तुष्टिकरण करने वालों को भी टारगेट किया. उन्होंने कहा,
“बिहार में कुछ दलों ने तुष्टिकरण वाला MY Formula बनाया था. लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक 'MY Formula दिया है, और ये है — महिला और यूथ.”
उन्होंने कहा,
“आज बिहार, देश के उन राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है, और इनमें हर धर्म और हर जाति के युवा शामिल हैं. उनकी इच्छा, उनकी आकांक्षा और उनके सपनों ने जंगलराज वाले पुराने और सांप्रदायिक MY Formula को ध्वस्त कर दिया है. मैं आज बिहार के युवाओं का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं.”
पीएम ने आगे कहा कि भारत के विकास में, बिहार के लोगों की बहुत बड़ी भूमिका रही है. लेकिन जिन लोगों ने दशकों तक देश पर शासन किया, उन लोगों ने बिहार को बदनाम किया. वो बोले,
“इन लोगों ने न बिहार के गौरवशाली अतीत का सम्मान किया और न ही यहां की परंपरा और संस्कृति का आदर किया. सोचिए, जो लोग छठ पूजा को ड्रामा कह सकते हैं, वो लोग बिहार की परंपरा का कितना सम्मान करते होंगे. इनकी हेकड़ी देखिए, छठी मैया से आरजेडी और कांग्रेस ने आज तक माफी नहीं मांगी. और बिहार के लोग ये कभी नहीं भूलेंगे.”

BJP हेडक्वार्टर में भाजपा के नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्डा ने भी कार्यकर्ताओं को बिहार में जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा,
“बिहार की जनता ने जो प्रचंड जनादेश दिया है, उसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से बिहार की जनता का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं.”
नड्डा ने आगे कहा,
“ये नतीजे बताते हैं कि ये सुनामी है. इस सुनामी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि बिहार की जनता हो, या देश की जनता हो, आदरणीय प्रधानमंत्री जी पर सभी को अटूट विश्वास है और प्रदेश को आगे ले जाने के लिए उन्होंने विकास की राजनीति पर मुहर लगाई है.”

भाजपा अध्यक्ष ने कहा,
“ये चुनाव आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बड़े स्पष्ट रूप से विकास बनाम जंगलराज के बीच था. और लोगों ने विकास को जनादेश देकर उस पर मुहर लगाई है. पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की राजनीति, proactive government और डबल इंजन की सरकार को बिहार की जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर आशीर्वाद दिया है.”
नड्डा ने बताया कि विकास के रोडमैप ने बिहार की धरती पर जंगलराज को नो एंट्री का स्पष्ट संदेश दे दिया है.
वीडियो: Bihar Election Result: नीतीश कुमार का फिर बिहार का मुख्यमंत्री बनना तय? पत्रकार ने लल्लनटॉप को ये बताया













.webp)
.webp)




