The Lallantop

JDU ने बिहार चुनाव के लिए कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी की, इस बड़े नेता का टिकट कट गया!

JDU Candidate List: Nitish Kumar की JDU ने Bihar Assembly Elections में अपनी सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने टिकट बांटने में जाति और सामाजिक समीकरणों को भी ध्यान में रखा है. 101 उम्मीदवारों में से 37 उम्मीदवार ओबीसी वर्ग के हैं. वहीं 22 कैंडिडेट EBC, 22 सामान्य, 15 SC और 15 ST वर्ग के हैं.

Advertisement
post-main-image
दूसरी लिस्ट में JDU ने 44 उम्मीदवारों की घोषणा की है. (Photo: ITG/File)

जनता दल-यूनाइटेड (JDU) ने बिहार चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 44 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. जेडीयू ने बिहार सरकार में मंत्री सुमित सिंह को चकाई विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वह 2020 में निर्दलीय चुनाव जीते थे. इसके अलावा चैनपुर सीट से मंत्री जमा खान को टिकट दिया गया है. करगहर सीट से वशिष्ठ सिंह और अमरपुर सीट से मंत्री जयंत राज को टिकट दिया गया है. वहीं धमदाहा सीट से मंत्री लेसी सिंह को टिकट मिला है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लिस्ट में गौर करने वाली बात यह भी रही कि गोपाल मंडल का टिकट कट गया है. मालूम हो कि उन्होंने हाल ही में सीएम आवास के बाहर टिकट कटने की आशंका को लेकर धरना भी दिया था. इसके बाद अब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. जेडीयू ने गोपालपुर सीट से बुलो मंडल को उम्मीदवार बनाया है. दूसरी लिस्ट आने के साथ ही जेडीयू ने सभी 101 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

JDU Second candidate list
JDU के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट.
jdu second list
JDU की दूसरी लिस्ट में 44 उम्मीदवारों के नाम. 
सामाजिक और जाति समीकरण साधने की कोशिश

इससे पहले पार्टी ने पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवार उतारे थे. जेडीयू ने टिकट वितरण में जाति और सामाजिक समीकरणों को भी ध्यान में रखा है. कुल 101 उम्मीदवारों में से 37 उम्मीदवार ओबीसी वर्ग के हैं. वहीं 22 कैंडिडेट EBC, 22 सामान्य, 15 SC और 1 ST वर्ग के हैं. वहीं पार्टी ने 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. जेडीयू की लिस्ट में 13 महिला उम्मीदवार भी हैं.

Advertisement

जेडीयू ने 4 उन सीटों पर भी अपने कैंडिडेट उतारे हैं, जिन पर चिराग पासवान ने दावा किया था. ये सीटें हैं सोनबरसा, मोरवा, एकमा और राजगीर. चारों सीटों पर जेडीयू के ही सीटिंग विधायक थे. चिराग पासवान ने भी इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांट दिए थे. भाजपा ने चिराग से यह सीटें जेडीयू को देने के लिए अनुरोध किया था, लेकिन वह नहीं माने थे. 

यह भी पढ़ें- RJD ने खेसारी की पत्नी को छपरा से उतारा, महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान आज संभव, कई बड़े चेहरे करेंगे नामांकन

बहरहाल, अब भाजपा और जेडीयू दोनों ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. NDA में शामिल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतनराम मांझी ने भी अपनी सभी 6 सीटों पर कैंडिडेट फाइनल कर लिए हैं. वहीं खबरों की मानें तो भाजपा ने उपेंद्र कुशवाहा की भी नाराजगी दूर कर ली है. वह राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को मात्र 6 सीटें मिलने और महुआ सीट चिराग पासवान की पार्टी को दिए जाने से नाराज बताए जा रहे थे.

Advertisement

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ना नीतीश मान रहे, ना तेजस्वी... बीच में फंस गई बीजेपी?

Advertisement