The Lallantop

“जननायक” की चोरी? बिहार से मोदी का राहुल पर तीखा वार, रैली में बोले- लालटेन अब बुझ चुकी है!

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के लोग जमानत पर बाहर चल रहे लोग हैं.

Advertisement
post-main-image
बिहार के समस्तीपुर में मोदी ने रैली को संबोधित किया (India today)

भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से बिहार चुनाव में अपने प्रचार अभियान का आगाज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 24 अक्टूबर को विपक्षी गठबंधन के दलों पर खूब निशाने साधे. पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोग हजारों-करोड़ रुपये के घोटाले में जमानत पर बाहर चल रहे लोग हैं. उन्होंने कहा कि जो जमानत पर हैं वो चोरी के आरोप में जमानत पर हैं और उनकी चोरी की आदत ऐसी है कि वो अब जननायक उपाधि की चोरी में जुटे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पीएम मोदी का इशारा कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स की तरफ था, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जननायक कहा गया था. मोदी ने 4 अक्टूबर 2025 को अपने एक बयान में इसे जननायक उपाधि की चोरी बताया तो कांग्रेस के नेताओं ने इस पर खूब पलटवार किया था. बता दें कि बिहार के दो बार सीएम रहे कर्पूरी ठाकुर को लोग सम्मान भाव से ‘जननायक’ बुलाते हैं.

x
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ‘एक्स’ (X) पर मोदी को जवाब दिया था

इन्हीं सब को लेकर कांग्रेस और आरजेडी पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि ‘बिहार के लोग जननायक कर्पूरी बाबू का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे.’

Advertisement

मोदी ने रैली में आए लोगों को साल 2005 के अक्टूबर की याद दिलाई जब पहली बार बिहार में जेडीयू और भाजपा के सहयोग से एनडीए सरकार बनी थी और नीतीश कुमार ने सीएम का पद संभाला था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उस समय 10 साल तक केंद्र में कांग्रेस और आरजेडी (यूपीए) की सरकार रही थी. इस सरकार ने सीएम नीतीश कुमार के रास्ते में कई रोड़े अटकाए. मोदी ने कहा,

बिहार का नुकसान करने में दिल्ली में बैठी कांग्रेस और आरजेडी की सरकार ने 10 साल तक कोई कमी नहीं रखी थी. आरजेडी बिहार के लोगों से बदला लेती रही कि आपने नीतीश जी को वोट क्यों दिया? नीतीश जी की सरकार क्यों बनाई? हालत तो ये थी कि आरजेडी वाले कांग्रेस को आए दिन धमकाते थे कि अगर बिहार में आपने नीतीश जी की एक भी बात मानी. अगर कोई प्रोजेक्ट दिया तो फिर आरजेडी कांग्रेस से समर्थन वापस ले लेगी और सरकार गिर जाएगी.  ये लोग ऐसे डराते थे.

मोदी ने दावा किया कि यूपीए सरकार के समय में बिहार को जितना पैसा केंद्र से मिला था, उससे तीन गुना ज्यादा पैसा एनडीए सरकार ने बिहार को दिया है.

Advertisement

अपने भाषण के दौरान ‘लालटेन’ चुनाव चिह्न वाले राष्ट्रीय जनता दल को टारगेट करने के लिए मोदी ने एक खास तरीका अपनाया. उन्होंने रैली में आए लोगों से अपने फोन निकालकर उसकी लाइट जलाने को कहा. जब सबने लाइट जला ली तो मोदी ने कहा, 

आपकी लाइट जल रही है. अब आप मुझे एक बात बताइए. जब इतनी लाइट है. हर एक के हाथ में लाइट है तो ‘लालटेन’ चाहिए क्या? पूरा देश आपको सुन रहा है. देख रहा है. बिहार को लालटेन और उसके साथी नहीं चाहिए.

मोदी ने दावा किया कि पीएम किसान सम्मान निधि के 800 करोड़ सीधे समस्तीपुर के किसानों के खाते में गए. उन्होंने कहा कि अगर जंगलराज वालों (आरजेडी-कांग्रेस) की सरकार होती तो क्या आपके पैसे आपके खाते तक पहुंच पाते? क्या आपके पैसे बीच में ही चोरी हो जाते या नहीं? मोदी ने कहा

उनके तो एक प्रधानमंत्री कहते थे कि एक रुपया निकलता था तो 15 पैसा पहुंचता था. वो कौन सा पंजा था जो 85 पैसे फीस लेता था.

मोदी ने आरोप लगाया कि आरजेडी और कांग्रेस को अपने-अपने परिवारों के राजनीतिक भविष्य की ही चिंता है. इसलिए वो आज बिहार के नौजवानों के सामने झूठ के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा,

आरजेडी-कांग्रेस वालों. मत भूलो कि ये आर्यभट्ट की धरती है. मेरा बिहार का नौजवान सारा ‘गुणा-गणित’ समझता है. आरजेडी और कांग्रेस का विकास का 36 का नाता है. क्योंकि विकास के लिए जरूरी है कानून व्यवस्था. जहां आरजेडी हो वहां कानून व्यवस्था नहीं हो सकती. उनके शासन में यहां रंगदारी, हत्या, अपहरण उद्योग के रूप में फले-फूले. आरजेडी के जंगलराज ने बिहार की कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया. 

मोदी ने कहा कि बिहार के डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिले माओवादी आतंक से प्रभावित थे लेकिन एनडीए सरकार ने बिहार में नक्सलवाद और माओवाद की कमर तोड़ दी है. 

बिहार में चुनाव

बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में होंगे. चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर 2025 को इसका ऐलान किया था. कुल 243 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को होगा. इसमें 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर 2025 को होगी, जिसमें 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. नतीजों का ऐलान 14 नवंबर को होगा. बिहार चुनाव में लगभग 7.4 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे, जिनमें 14 लाख नए वोटर शामिल हैं.

वीडियो: बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने कहा-' मैथिली ने मिथिला की शान का अपमान किया है', क्या है पूरा मामला?

Advertisement