बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ का सितम जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का विधानसभा क्षेत्र राघोपुर भी बाढ़ से प्रभावित है. लालू परिवार और राजद से बाहर किए गए तेज प्रताप यादव राघोपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए थे. इस दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें तेज प्रताप तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते नजर आए.
तेजस्वी की विधानसभा में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे तेज प्रताप, बोले- 'आपका विधायक फेल हो गया'
Tej Pratap Yadav राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के बीच नाव पर सवार होकर राहत सामग्री बांटते नजर आए. यहां से उनके भाई Tejashwi Yadav विधायक हैं. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार के साथ तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लिया है.
.webp?width=360)

तेज प्रताप यादव राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के बिदुपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए थे. इस दौरान वो एक घर में पहुंचते हैं. यहां उन्होंने एक महिला से पूछा,
आपका विधायक नहीं आया?
बता दें कि तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. तेज प्रताप यादव राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के बीच नाव पर सवार होकर राहत सामग्री बांटते नजर आए. इस दौरान सामग्री लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई और तेज प्रताप की नाव के आस-पास सभी लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव के रील बनाने पर तंज किया. उन्होंने कहा,
पहले भी तेजस्वी पर कस चुके हैं तंजवर्तमान सरकार आपकी मदद नहीं कर रही है. सरकार फेल है. विधायक भी आपका फेल है नाच रहा है, गा रहा है.
लालू परिवार और राजद से बाहर किए जाने के बाद ये पहला मौका नहीं है, जब तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. कभी तेजस्वी को अर्जुन और खुद को उनका कृष्ण बताने वाले तेज प्रताप बीते दिनों जहानाबाद में 'अबकी बार तेजस्वी सरकार' के नारे पर भड़क गए थे. सभा में तेज प्रताप ने जोर देकर कहा था सरकार जनता की होती है, न कि किसी व्यक्ति विशेष की. ये मामला 30 अगस्त का है. तेज प्रताप जहानाबाद के घोसी विधानसभा क्षेत्र में एक प्रचार कार्यक्रम में अपनी पार्टी के भावी प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें - बिहार चुनाव: इन 11 सीटों की चुनावी टक्कर इस बार भी सांस रोक देगी?
महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रतापतेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में तेज प्रताप यादव के पहुंचने से सियासी चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. तेज प्रताप अभी समस्तीपुर जिले के हसनपुर से विधायक हैं, लेकिन इस बार उन्होंने महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात कही है. तेज प्रताप यादव जनशक्ति जनता दल से चुनाव लड़ेंगे. उनके करीबी बालेंद्र दास ने साल 2024 में यह पार्टी बनाकर लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस पार्टी को चुनाव आयोग की मान्यता भी मिल गई है.
वीडियो: तेज प्रताप यादव जा रहे कोर्ट, परिवार और करियर खराब करने वालों पर करेंगे केस