बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह उर्फ आरके सिंह (RK Singh) ने बगावती तेवर अपना लिया है. उन्होंने एक बार फिर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary), प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal), स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) और जदयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) से आरोपों का जवाब देने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी में सुनवाई नहीं होने पर नई पार्टी बनाने की बात भी कही है.
आरके सिंह के बगावती तेवर: सम्राट, मंगल, जायसवाल पर साधा निशाना, कहा- नई पार्टी बना सकता हूं
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री RK Singh ने आरोपों का सामना कर रहे बीजेपी के नेताओं से सामने आकर Prashant Kishor के आरोपों पर सफाई देने या फर पद से इस्तीफा देने को कहा है. उन्होंने कहा कि इन आरोपों से पार्टी की छवि धूमिल हुई है.


आरके सिंह ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल और मंगल पांडे पर लगाए गए आरोपों का संज्ञान लेना चाहिए. और इनसे जवाब मांगना चाहिए. और अगर ये नेता जवाब नहीं देते तो पार्टी को इनसे इस्तीफा मांगना चाहिए. लल्लनटॉप से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि इन नेताओं पर लगे आरोपों से बीजेपी की छवि खराब हुई है. और जनता में इन नेताओं के भ्रष्ट होने का परसेप्शन बन गया है.
आरके सिंह ने आगे कहा कि वो ये नहीं कह रहे हैं कि प्रशांत किशोर के लगाए गए सभी आरोप सही हैं. लेकिन इन नेताओं को सामने आकर सबूत देने में क्या दिक्कत है. उन्होंने सवाल किया,
पार्टी कार्रवाई के लिए स्वतंत्रसम्राट चौधरी को अपनी डिग्री दिखाने में क्या दिक्कत है? दिलीप जायसवाल अपने मेडिकल कॉलेज से जुड़े डिटेल जनता के सामने क्यों नहीं रख रहे हैं. मंगल पांडे को जमीन खरीद के मामले में तथ्यों को सामने रखना चाहिए.
बीजेपी नेतृत्व द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के सवाल पर आरके सिंह ने कहा कि वो हमेशा से ईमानदारी से अपना काम करते रहे हैं. आगे भी उनको जो सही लगेगा वो करेंगे. पार्टी नेतृत्व उन पर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है. वो किसी भी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं.
नई पार्टी बनाने पर विचार कर सकते हैंबिहार बीजेपी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने के बाद आरके सिंह के जन सुराज पार्टी जॉइन करने की चर्चा तेज हो गई थी. लेकिन जन सुराज जॉइन करने के सवाल को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि वो किसी दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा,
आरा के स्थानीय नेताओं के खिलाफ खोला मोर्चाअभी मैं बीजेपी में हूं. लेकिन अगर कभी जरूरत पड़ी तो अपनी पार्टी बनाऊंगा. उसमें सिर्फ ईमानदार और पढ़े लिखे लोग होंगे. और वो पार्टी जाति और धर्म की राजनीति नहीं करेगी.
आरके सिंह ने लोकसभा चुनाव में अपनी हार के लिए जदयू और बीजेपी के स्थानीय नेताओं को जिम्मेदार बताया है. और उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को उन्होंने भीतरघात करने वालों के नाम बता दिए हैं. और ये भी कह दिया है कि अगर उनको चुनाव लड़ाया जाता है तो वो इलाके में एनडीए के खिलाफ प्रचार करेंगे.
आरके सिंह ने बड़हरा और आरा से बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह और अमरेंद्र प्रताप सिंह के साथ जदयू एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा और राधा चरण साह पर लोकसभा चुनाव में भीतरघात करने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेताओं पर भीतरघात का आरोप लगाते हुए आरके सिंह ने कहा,
बीजेपी के राघवेंद्र सिंह और अमरेंद्र सिंह ने मेरे खिलाफ काम किया था. हमने जेपी नड्डा को कह दिया है कि इन लोगों को टिकट दीजिएगा तो हम उनके खिलाफ धूम जाएंगे. हम तो उम्मीद कर रहे थे कि जो आदमी इस तरह का भीतरघात किया. पार्टी उसकी जांच कराएगी और कार्रवाई करेगी.
बीजेपी के साथ-साथ आरके सिंह ने जदयू नेताओं को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा,
दो आदमी का नाम चल रहा है जदयू से. एक भगवान सिंह कुशवाहा है. उसने एक जगह 8-9 हत्या की थी. वो पहले राजद से हमारे खिलाफ चुनाव लड़ा था. आजकल जदयू में है. उसको एमएलसी बना दिया गया है. सुनते हैं उसको टिकट दिया जा रहा है. इसी तरह से राधाचरण साह वो भी जदयू से है. वो ड्रग माफिया के नाम से मशहूर है. ईडी का छापा पड़ा था. उनको भी एमएलसी बनाया गया है. हमने जदयू के अध्यक्ष संजय झा से भी कह दिया है कि इनको टिकट दीजिएगा तो हम इनके खिलाफ घूमेंगे.
अमरेंद्र प्रताप सिंह फिलहाल आरा से विधायक है. पूर्व में कृषि मंत्री रहे हैं. और पार्टी में की संगठनात्मक जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. अमरेंद्र सिंह 75 पार क्लब में पहुंच गए हैं. और इस बार अपने बेटे के लिए टिकट चाह रहे हैं. वहीं बड़हरा से बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह सात बार के विधायक हैं. और इस बार भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.
दूसरी तरफ जदयू एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा इस बार जगदीशपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. वहीं राधाचरण साह संदेश विधानसभा सीट से अरुण यादव के खिलाफ जदयू से ताल ठोंकने की तैयारी में हैं.
वीडियो: चुनाव यात्रा: बिहार चुनाव से पहले मोदी के मंत्री रहे आरके सिंह बागी तेवर क्यों दिखा रहे? सम्राट चौधरी से क्या मांग कर दी?