जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) और BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. प्रशांत किशोर ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. पलटवार करते हुए संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर पर शराब कंपनियों से पैसे लेने का आरोप लगाया है. साथ ही जायसवाल ने दावा किया कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने प्रशांत किशोर को वोट काटने के लिए बिहार चुनाव में खड़ा किया है.
प्रशांत किशोर के आरोपों पर संजय जायसवाल की सफाई, पेट्रोल पंप मेरा नहीं रिश्तेदारों का है, पलटवार भी किया
Prashant Kishor ने Sanjay Jaiswal पर अपने विधानसभा क्षेत्र पश्चिमी चंपारण में पेट्रोल पंप के लिए सड़क का अलाइनमेंट बदलवाने का आरोप लगाया था. इसके बाद बीजेपी सांसद ने पीके को कानूनी नोटिस भेज कर इसका जवाब मांगा था.


पटना स्थित बीजेपी ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि प्रशांत किशोर दो नंबर का पैसा ले रहे हैं. वे क्या स्ट्रेटजी बनाएंगे. वे सिर्फ वोट काटने वाले हैं. उन्होंने दावा किया कि पीके ने अपनी जन सुराज पार्टी का गठन भी झूठ के आधार पर किया है. जायसवाल ने सवाल किया,
प्रशांत किशोर ने अगस्त 2022 में ही दिल्ली में जन सुराज पार्टी बना ली थी. फिर अक्टूबर 2024 में क्यों बिहार में पार्टी लॉन्च की. उन्होंने ये भी दावा किया कि दिल्ली में जन सुराज पार्टी का जो इश्तिहार दिया गया था, उसमें पार्टी का अध्यक्ष शरद कुमार मिश्रा और महासचिव विजय साहू को बताया गया. ये लोग कौन हैं बिहार के लोगों को पता ही नहीं है.
दरअसल पिछले दिनों प्रशांत किशोर ने संजय जायसवाल पर अपने विधानसभा क्षेत्र पश्चिमी चंपारण में पेट्रोल पंप के लिए सड़क का एलाइन्मेंट बदलवाने का आरोप लगाया था. इसके बाद बीजेपी सांसद ने पीके को कानूनी नोटिस भेज कर इसका जवाब मांगा था. प्रशांत किशोर ने नोटिस का जवाब भी दिया है. हालांकि जायसवाल का कहना है कि वह उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है. और आगे इसके लिए कानूनी कार्रवाई करेंगे. संजय जायसवाल ने आगे प्रशांत किशोर के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि जो पेट्रोल पंप उनका बताया जा रहा है, वो उनका नहीं बल्कि उनके रिश्तेदार का है.
ये भी पढ़ें - '243 सीटों पर लड़ रहा है तेजस्वी', कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने की कोशिश या फिर कांग्रेस पर दबाव की रणनीति?
बता दें कि प्रशांत किशोर लगातार एनडीए के नेताओं पर भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं. संजय जायसवाल से पहले उन्होंने बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर किशनगंज में मेडिकल कॉलेज की मान्यता दिलाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पैसा देने का आरोप लगा चुके हैं. नीतीश कुमार की पार्टी के मंत्री अशोक चौधरी पर भी उन्होंने बेटी शांभवी के लिए चिराग पासवान की पार्टी से पैसा लेकर टिकट खरीदने का आरोप लगा चुके हैं.
वीडियो: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के वायरल डांस पर तंज कसते हुए क्या कहा?