The Lallantop

बिहार चुनाव के लिए नामांकन शुरू, पहले फेज की 121 सीटों के लिए दाखिल होगा पर्चा

Bihar Assembly Election 2025: पहले फेज में कई महत्वपूर्ण सीटों पर चुनाव हैं, जिन पर सबकी नजर रहेगी. इनमें वैशाली जिले की राघोपुर सीट शामिल है, जहां से नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता Tejashwi Yadav विधायक है. Nitish Kumar सरकार में डिप्टी सीएम Vijay Sinha की लखीसराय विधानसभा सीट पर भी पहले फेज में वोटिंग होनी है.

Advertisement
post-main-image
तेजस्वी यादव (बाएं) और विजय सिन्हा (दाएं) की सीट पर पहले फेज में चुनाव होगा. (इंडिया टुडे)

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए दो फेज में वोटिंग होनी है. पहले फेज के 121 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो गया है. नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है. नामांकन पत्र की जांच 18 अक्टूबर को होगी. और 20 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फर्स्ट फेज में उम्मीदवारों को नामांकन के लिए 6 दिन का वक्त मिलेगा. 11 और 12 अक्टूबर यानी शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के चलते इन दो दिनों में नामांकन नहीं होगा. चुनाव आयोग ने पहले फेज से संबंधित सभी जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) को नामांकन स्थलों पर जरूरी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया है.

चुनाव आयोग ने नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग लगाने, सुरक्षा व्यवस्था के इतंजाम करने और वीडियोग्राफी के साथ-साथ मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए हैं. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों के सामने अपना नामांकन करेंगे.

Advertisement
इन जिलों में पहले फेज में चुनाव

पहले फेज में 18 जिलों की 121 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा, बेगुसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिले में पहले फेज में मतदान होगा.

कई महत्वपूर्ण सीटों पर चुनाव

पहले फेज में कई महत्वपूर्ण सीटों पर चुनाव हैं, जिन पर सबकी नजर रहेगी. इनमें वैशाली जिले की राघोपुर सीट शामिल है जहां से नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव विधायक है. नीतीश कुमार सरकार में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की लखीसराय विधानसभा सीट पर भी पहले फेज में वोटिंग होनी है. इसके अलावा जाले से नीतीश कैबिनेट में मंत्री जीवेश मिश्रा, बांकीपुर से नितिन नवीन और मोकामा से अनंत कुमार सिंह भी पहले फेज में अपनी किस्मत आजमाएंगे. 

ये भी पढ़ें - जन सुराज पार्टी की पहली लिस्ट आई, PK के घर वाली सीट पर किसको मिला टिकट?

Advertisement
प्रमुख दलों ने जारी नहीं की लिस्ट 

एनडीए और महागठबंधन में अब तक सीट बंटवारा का मामला फंसा हुआ है. इसलिए अब तक किसी भी प्रमुख दल ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है. प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने में जन सुराज पार्टी ने बाजी मारी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 51 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. 

वीडियो: राजधानी: 'प्रधानमंत्री के हनुमान' चिराग ने धर्मेंद्र प्रधान का फोन क्यों नहीं उठाया?

Advertisement