बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election) के ऐलान से ठीक पहले पटना मेट्रो की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 6 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. और पाटलिपुत्र बस डिपो (ISBT) से भूतनाथ स्टेशन तक सफर भी किया. इस दौरान उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे.
पटना में अब दौड़ेगी मेट्रो, चुनाव तारीखों के ऐलान से ठीक पहले नीतीश कुमार ने दिखाई हरी झंडी
लंबे इंतजार के बाद 6 अक्टूबर को Patna में Metro की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की. पहले फेज में इसे ISBT से भूतनाथ रोड के बीच 3 स्टेशन के बीच चलाया जाएगा. इस ट्रैक की लंबाई 4.5 किलोमीटर है.


पटना के लोगों के लिए मेट्रो सेवा कल यानी 7 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. पहले फेज में इसे ISBT से भूतनाथ रोड के बीच 3 स्टेशन के बीच चलाया जाएगा. इस ट्रैक की लंबाई 4.5 किलोमीटर है. मेट्रो 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इस रूट पर अधिकतम किराया तीस 30 रुपए होगा, जबकि एक स्टेशन का सफर करने के लिए 15 रुपए लगेंगे. न्यू ISBT से जीरो माइल का किराया 15 रुपए होगा. और न्यू ISBT से भूतनाथ का किराया 30 रुपए होगा.
मेट्रो सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी और हर 20 मिनट में ट्रेन उपलब्ध होगी. हर दिन 40 से 42 फेरे लगाए जाएंगे. प्रत्येक ट्रेन में तीन कोच हैं जिसमें 138 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. और 945 यात्री खड़े होकर सफर कर सकते हैं.
पटना मेट्रो के कोचों को मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है. पूरी बोगियां नारंगी रंग में दिखेंगी. मेट्रो की तीनों बोगियों के गेट, बॉडी और खिड़की सहित हर जगह पर स्टिकर लगाया गया है. बोगियों के बाहर और अंदर का लुक बदला गया है. मेट्रो की छत पर मधुबनी पेंटिंग की स्टिकर चिपकाई गई है. वहीं बोगियों पर गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, बुद्ध स्तूप और नालंदा के खंडहर समेत बिहार के सभी टूरिस्ट प्लेस की तस्वीरों से सजाया गया है.
ये भी पढ़ें - महागठबंधन में सीट शेयरिंग लगभग तय, बस मुकेश सहनी हैं कि मान नहीं रहे
मेट्रों में सुरक्षा का भी खासा ध्यान रखा गया है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरा, इमरजेंसी बटन और ड्राइवर से सीधी बातचीत के लिए माइक लगाए गए हैं. महिलाओं और दिव्यांगों के लिए हर बोगी में 12 सीटें आरक्षित रहेंगी.
वीडियो: राजधानी: बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान और प्रशांत किशोर की नजदीकियां?