भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) अब तक वनडे टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. सूर्या की चाहत है कि वह वनडे टीम में भी वही कमाल करें जो टी20 में कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स (AB De villiers) से मदद मांगी है. सूर्या को लगता है कि उनके वनडे करियर को रिवाइव करने का काम वही कर सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव की समस्या का हल सिर्फ डिविलियर्स के पास, मदद के लिए पुकार रहे
सूर्यकुमार यादव टी20 के कप्तान हैं. लेकिन वनडे में उन्हे सफलता नहीं मिली है. उनको अपनी कमियों का एहसास भी है. इन्हें दूर करने के लिए वह एबी डिविलियर्स से मिलना चाहते हैं.


सूर्यकुमार यादव के शॉट्स देखकर उनकी तुलना एबी डिविलियर्स से की जाती है. दोनों को मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है. सूर्यकुमार से पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने डिविलियर्स से इस तुलना को लेकर बात की. जवाब में सूर्या ने कहा,
मेरी एबी डिविलियर्स से कभी बात नहीं हुई. बस हाय, हैलो हुआ, पर कभी बैठकर ठीक तरह से बात नहीं कर पाया. बात होती तो मैं जरूर आपको उनके किस्से सुनाता.
सूर्यकुमार यादव ने विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह एबी डिविलियर्स से जल्द मिलकर अपने करियर को बैलेंस करने के बारे में बात करना चाहेंगे. उन्होंने कहा,
अगर मैं उनसे मिला तो पूछना चाहूंगा कि उन्होंने अपने टी20 और वनडे खेल में संतुलन कैसे बनाए रखा. मैं ऐसा नहीं कर पाया. मुझे लगता था कि वनडे भी टी20 की तरह ही खेले जाने चाहिए. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने दोनों फॉर्मेट में सफलता पाने के लिए क्या किया.
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,
एबी, अगर आप यह सुन रहे हैं, तो कृपया मुझसे जल्दी संपर्क करें क्योंकि मेरे लिए अगले तीन-चार साल अहम हैं. मैं वनडे क्रिकेट खेलने के लिए भी बहुत उत्सुक हूं. कृपया मेरी मदद करें! मैं टी20 और वनडे में संतुलन नहीं बना पाया. जैसे आपने किया. यह मेरे लिए बहुत अच्छा होगा.
डिविलियर्स को वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. उन्होंने 228 वनडे मैचों में 9577 रन और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1672 रन बनाए.
वीडियो: आईसीसी ने हारिस रउफ के एयरप्लेन जेस्चर पर कार्यवाई की, सूर्या को भी जुर्माना देना पड़ा












.webp)







