बिहार चुनाव में जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार की तगड़ी लौटरी लगी थी. NDA के गठबंधन में शामिल दो पार्टियों ने उनके तीन रिश्तेदारों को चुनावी टिकट दी थी. नीतीश कुमार की जेडीयू ने अरुण कुमार के बेटे ऋतुराज कुमार को जहानाबाद जिले की एक सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, जीतनराम मांझी की हम पार्टी ने अरुण कुमार के भाई अनिल कुमार और भतीजे रोमित कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. उन्हें किन सीटों पर उतारा गया था और इन सीटों पर अरुण के परिवार के लोगों की क्या परफॉर्मेंस है, चलिए बताते हैं.
Bihar Election 2025: अरुण कुमार के परिवार को मिली थी 3 टिकटें, अब इन सीटों का ये हाल है
Bihar Assembly Election 2025:: NDA में शामिल दो पार्टियों ने Arun Kumar के तीन रिश्तेदारों को टिकट दी थी. इस सीट पर उनकी परफॉर्मेंस क्या है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.


NDA के गठबंधन में नीतीश कुमार की जेडीयू ने अरुण कुमार के बेटे ऋतुराज कुमार को जहानाबाद जिले की घोसी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. खबर लिखे जाने तक इस सीट पर 15 राउंड की गिनती हो चुकी है. अब सिर्फ 9 राउंड की गिनती बची है.

अब तक के रुझानों के मुताबिक, इस सीट पर अरुण कुमार के बेटे ऋतुराज 47,046 वोट मिल चुके हैं. वह दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. पहले नंबर पर CPI (ML-L) के रामबली सिंह यादव हैं. वह ऋतुराज से 1,294 वोट आगे चल रहे हैं. लेकिन इस सीट पर हर राउंड की गिनती के साथ दोनों उम्मीदवारों के बीच मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. इस सीट पर तीसरे नंबर पर बीएसपी की अनुराधा सिन्हा हैं. उन्हें सिर्फ 2,412 वोट ही मिले हैं.
गया जिले की टिकारी सीट पर जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) से अरुण कुमार के भाई अनिल कुमार को टिकट दिया था. खबर लिखे जाने तक इस सीट पर 16 राउंड की गिनती हो चुकी है.

अब तक रुझानों के मुताबिक, अरुण के भाई अनिल कुमार को 47089 वोट मिले हैं. लेकिन वह दूसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर 50,258 वोटों के साथ राष्ट्रीय जनता दल के अजय कुमार है. अनिल उनसे 7573 वोटों के अंतर से पीछे हैं. यह अंतर हर राउंड की गिनती के साथ कम हो रहा है. हालांकि अब भी 14 राउंड की गिनती बची है. वहीं, तीसरे नंबर पर बीएसपी के उदय पासवान हैं.
अतरी सीटइस सीट पर अरुण कुमार के भतीजे रोमित कुमार को हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) से चुनावी मैदान में उतारा गया है. खबर लिखे जाने तक अतरी सीट पर 15 राउंड की गिनती हो चुकी है. अरुण के भतीजे रोमित कुमार इस सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं.

रोमित को 62,382 वोट मिल चुके हैं और वह दूसरे नंबर की आरजेडी उम्मीदवार बैजयंती देवी से 14,943 वोट आगे हैं. वहीं, इस सीट पर तीसरे नंबर पर जनसुराज पार्टी के शैलेन्द्र कुमार हैं. उन्हें सिर्फ 2035 वोट ही मिले हैं. हालांकि 11 राउंड की गिनती अब भी बाकी है.
कौन हैं अरुण कुमारअरुण कुमार समता पार्टी के दिनों से नीतीश कुमार के साथी रहे हैं. वह उन चुनिंदा नेताओं में से थे, जो जॉर्ज फर्नांडिस और नीतीश कुमार दोनों की गुडबुक में थे. साल 1999 से 2004 तक जेडीयू के टिकट पर जहानाबाद से सांसद रहे. साल 2009 में जॉर्ज जब नीतीश कुमार से अलग हुए, उसके बाद से अरुण कुमार ने भी जेडीयू से दूरी बना ली.
इसके बाद अरुण कुमार उपेंद्र कुशवाहा के साथ गए. साल 2014 में उनकी पार्टी RLSP से सांसद बने. बाद में चिराग पासवान के साथ भी गए. साल 2025 में जगदीश शर्मा के जेडीयू छोड़कर आरजेडी जाने के बाद अरुण कुमार की जेडीयू में वापसी हुई.
वीडियो: LJP लीडर अरुण कुमार पर हमला, चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा, कहा-'ऐसे असामाजिक तत्त्व...'
















.webp)



