The Lallantop

असम में BJP कैंडिडेट ने बीफ को भारत की नेशनल डिश बताया, केस हो गया

मुस्लिम बहुल इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा...

post-main-image
बनेंद्र कुमार मुशहरी पिछले साल दिसंबर में बीजेपी में शामिल हुए थे. (फोटो-ट्विटर)
असम में विधानसभा चुनाव 2021 के लिए पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होनी है. उम्मीदवार और पार्टियां प्रचार में व्यस्त हैं. इस बीच बीजेपी के एक उम्मीदवार के खिलाफ उनके एक बयान को लेकर केस दर्ज हो गया है. अपने बयान में बीजेपी नेता ने बीफ को राष्ट्रीय डिश बताया था. बनेंद्र कुमार मुशहरी को बीजेपी ने गौरीपुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. मुस्लिम बहुल इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि बीफ भारत का नेशनल डिश है. northeast now की खबर के मुताबिक, बनेंद्र कुमार पिछले साल 29 दिसंबर को बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने अल्पसंख्यक मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करते हुए कहा,
कोई भी बीफ पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश कैसे कर सकता है? यह भारत की राष्ट्रीय डिश है.
बनेंद्र कुमार ने बीफ को अंतरराष्ट्रीय डिश बताते हुए कहा,
असम के ग्रामीण इलाकों में शिक्षित मुसलमानों को समझना चाहिए कि कोई भी असम या भारत में कहीं भी बीफ की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता है.
इस बीच पूर्वांचल हिंदू ओइया मंच की ओर से दिसपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है. साथ ही मांग की गई है कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए बनेंद्र कुमार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई शुरू की जाए. इस मंच ने बीजेपी के उम्मीदवार पर दो समुदायों के बीच नफरत और दुश्मनी फैलाने का भी आरोप लगाया. वहीं धुबरी जिले में वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुशहरी के बयान पर गंभीर सवाल उठाए हैं. साथ ही मांग की है कि उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए. बोडो नेता बनेंद्र कुमार मुशहरी एक अनुभवी राजनेता हैं. उन्होंने पहली बार 1996 में धुबरी जिले के गौरीपुर निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी. 2001 में वह असम गण परिषद (AGP) के उम्मीदवार के रूप में चुने गए. इसके बाद वह बोडो पीपुल्स फ्रंट (BPF) में शामिल हो गए और 2011 में तीसरी बार विधायक चुने गए. लेकिन साल 2016 में वो AIUDF प्रत्याशी से चुनाव हार गए थे.